Tranding
Wednesday, July 30, 2025

24JT News Desk / Udaipur /May 30, 2025

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार जोधपुर जिले में चल रहे खरीफ-पूर्व विकसित कृषि संकल्प अभियान को उल्लेखनीय सफलता मिली है। शुक्रवार को जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित विशेष शिविरों में 1585 से अधिक किसानों ने भाग लेकर नवीन कृषि तकनीकों की जानकारी प्राप्त की।



"जोधपुर में कृषि संकल्प अभियान की धमाकेदार सफलता, एक ही दिन में 1585 किसानों ने लिया प्रशिक्षण" | Photo Source : DIPR
राजस्थान / जोधपुर में कृषि संकल्प अभियान की धमाकेदार सफलता, एक ही दिन में 1585 किसानों ने लिया प्रशिक्षण

प्रशिक्षण शिविरों में किसानों को मिली वैज्ञानिक खेती की सीख



संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार श्री सत्यनारायण गढ़वाल तथा कृषि विज्ञान केंद्र, जोधपुर के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. भगवत सिंह राठौड़ ने जानकारी दी कि अभियान के दूसरे दिन बावरली, बेलवा खटरियान, कापरड़ा, भावी, बाला, खेड़ी सालवा, देवत्रा व भोपालगढ़ सहित 8 ग्राम पंचायतों में सफलतापूर्वक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

बावरली में पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी, ‘लैब टू लैंड’ की दी प्रेरणा



अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त निदेशक कृषि विस्तार डॉ. जी. आर. मतोरिया ने बालेसर ब्लॉक के बावरली गांव में पहुंचकर किसानों से सीधा संवाद किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई "लैब टू लैंड" पहल की सराहना करते हुए किसानों को विज्ञान आधारित खेती अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि "वैज्ञानिक पद्धतियों पर आधारित खेती ही भविष्य में किसानों की आर्थिक प्रगति की कुंजी होगी।"

विशेषज्ञों की टीमों ने दी तकनीकी जानकारी



अभियान में तीन तकनीकी दलों ने भाग लिया, जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र के श्री आर. आर. मेघवाल, श्रीमती ए. मोनिका, सुश्री चंदना एम. आर., काजरी के डॉ. कुलदीप जादौन, श्रीमती कीर्ति रानी, उद्यानिकी विभाग से डॉ. विनोद कुमार वर्मा और अन्य कृषि अधिकारी शामिल थे। इन विशेषज्ञों ने किसानों को जल संरक्षण, उन्नत बीज चयन, समेकित कृषि प्रणाली और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी दी।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी



विभिन्न ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधियों ने भी शिविरों में भाग लेकर किसानों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें खेती में नवाचार अपनाने हेतु प्रेरित किया।

31 मई को नौ पंचायतों में होंगे अगली कड़ी के कार्यक्रम



अभियान के अगले चरण में 31 मई को तीन तकनीकी दल निम्न ग्राम पंचायतों में पहुंचेंगे:

दल प्रथम (बालेसर): दुगर, आगोलाई, धांधनिया सांसो

दल द्वितीय (बिलाड़ा): चांदेलाव, ओलवी, सिंदी नगर

दल तृतीय (धवा): भांडू खुर्द, भांडू कलां, फींच

इन शिविरों में किसानों को व्यावहारिक प्रशिक्षण और योजनाओं से लाभ उठाने के उपायों पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.