Tranding
Sunday, July 6, 2025

24JT News Desk / Udaipur /July 5, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अन्त्योदय के मूल मंत्र पर काम करते हुए देशभर में गरीबों और वंचितों के जीवन में उल्लेखनीय परिवर्तन लाया गया है। इसी क्रम में शनिवार को जोधपुर जिले के शेरगढ़ विधानसभा के सोइंतरा गांव में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के तहत विशाल जनसभा में केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि आज का भारत गरीबों के अधिकारों और ज़रूरतों को सर्वोपरि रखते हुए तेज़ी से विकास की राह पर अग्रसर है।

"अन्त्योदय की भावना से बनेगा समावेशी विकास का रोल मॉडल" | Photo Source : DIPR
राजस्थान / पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा गरीबों की बदलती तस्वीर, अन्त्योदय की भावना से बनेगा समावेशी विकास का रोल मॉडल: जोधपुर में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्

श्री शेखावत ने कहा कि आज वंचित वर्ग को आवास, शौचालय, बिजली, गैस, बैंक खाता जैसी सुविधाएं सुलभ हो रही हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि देश के 94 करोड़ से अधिक लोगों को किसी न किसी सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ मिल रहा है।

जल संकट से समाधान की ओर डबल इंजन सरकार:


राज्य में जल संकट के समाधान हेतु केंद्र और राज्य सरकार की 'डबल इंजन' साझेदारी को मजबूत बताते हुए श्री शेखावत ने कहा कि पूर्वी राजस्थान में राम जलसेतु लिंक परियोजना और शेखावाटी के लिए यमुना जल समझौते जैसे प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं पूर्ववर्ती सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत केंद्र ने बजट तो दिया, लेकिन भ्रष्टाचार के कारण योजनाएं जमीनी स्तर तक नहीं पहुंच पाईं।

मुख्यमंत्री ने गिनाईं डेढ़ साल की उपलब्धियां:


मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की डेढ़ साल की कार्यकाल, पूर्ववर्ती सरकार के पूरे पांच साल पर भारी है। उन्होंने बताया कि सरकार ने अब तक 89 हजार विद्यार्थियों को टैबलेट, लैपटॉप व 10 लाख से अधिक को साइकिलें वितरित की हैं। वहीं जल संरक्षण के क्षेत्र में 32 हजार से अधिक फार्म पौंड और 1,381 गांवों को सड़कों से जोड़ा गया है।

गरीबी मुक्त गांव योजना को मिली गति:


मुख्यमंत्री ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना के तहत पहले चरण में 10,000 गांवों का चयन किया गया है। इनमें से 5,000 गांवों को गरीबी मुक्त बनाने के लिए 300 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया है। इस अभियान में बीपीएल सर्वे, भूमि विवादों का समाधान, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, पशु बीमा, और आयुष्मान भारत कार्ड के वितरण जैसे कार्य किए जा रहे हैं।

राजस्व ग्राम, पशु चिकित्सालय और शिक्षा के क्षेत्र में तेज़ी:


मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार अब तक 2,051 नए राजस्व ग्रामों का सृजन कर चुकी है, जो पिछली सरकार के मुकाबले कहीं अधिक है। इसी तरह 55 पशु चिकित्सालयों को प्रथम श्रेणी में और 50 को बहुउद्देशीय श्रेणी में क्रमोन्नत किया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में 142 राजकीय महाविद्यालय भवनों का निर्माण हो चुका है।

शेरगढ़ को मिली कई सौगातें:


मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कनोडिया पुरोहितान उपस्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में, तथा सेखाला, नाथडाऊ और केतुकलां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किया जाएगा। बालेसर व चामू में जीएसएस और कन्या महाविद्यालय, खेल स्टेडियम और जनजातीय छात्रावास की भी सौगातें दी गई हैं।

मुख्यमंत्री का जनता से सीधा संवाद:


श्री भजनलाल शर्मा ने शिविर का अवलोकन किया और योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को सीधे लाभ प्रदान किया। इस दौरान विशेष योग्यजन, छात्र-छात्राओं और पशुपालकों को चेक, प्रमाणपत्र, टेबलेट, साइकिल एवं ट्राईसाइकिल भेंट की गईं। मुख्यमंत्री ने वीरांगनाओं का सम्मान भी किया और ‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान’ के तहत वृक्षारोपण कर आमजन को हरियाली का संदेश दिया।

उपस्थित रहे गणमान्य:


कार्यक्रम में संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल, राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड अध्यक्ष श्री जसवंत सिंह बिश्नोई, विधायक श्री बाबू सिंह राठौड़, श्री भैराराम सियोल, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.