Tranding
Sunday, July 6, 2025

24JT News Desk / Udaipur /June 21, 2025

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने फ्रांस यात्रा के दौरान पेरिस स्थित भारतीय दूतावास में प्रवासी राजस्थानियों को संबोधित करते हुए उन्हें अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े रहने का आह्वान किया। एक गरिमामय कार्यक्रम में उन्होंने कहा, “आप फ्रांस में अपनी कर्मभूमि पर पूरी निष्ठा से कार्य करें, लेकिन अपने घरों में भारतीय संस्कृति और संस्कारों को जीवित रखें। अपनी जड़ों को कभी सूखने न दें।”

"फ्रांस में राजस्थानियों से बोले विधानसभा अध्यक्ष देवनानी – “अपनी जड़ों से जुड़े रहें, कर्मभूमि में निष्ठा से करें कार्य” जर्मनी पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों ने किया भव्य स्वागत" | Photo Source : DIPR
राजस्थान / फ्रांस में राजस्थानियों से बोले विधानसभा अध्यक्ष देवनानी – “अपनी जड़ों से जुड़े रहें, कर्मभूमि में निष्ठा से करें कार्य” जर्मनी पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों ने किया भव्य स्वागत

उन्होंने प्रवासी युवाओं को विशेष संदेश देते हुए कहा, “आप वह सेतु हैं, जो राजस्थान की समृद्ध परंपरा को वैश्विक मंच से जोड़ते हैं। आपकी प्रतिभा, अनुभव और समर्पण राज्य की पहचान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने में मददगार है।”

श्री देवनानी ने राजस्थान की विकास यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य नवाचार, स्टार्टअप्स, हरित ऊर्जा और डिजिटल ग्राम योजनाओं के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि राजस्थान सौर ऊर्जा, बेहतर पेयजल आपूर्ति और आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

पेरिस में हुए इस कार्यक्रम में फ्रांस में बसे प्रवासी भारतीयों ने अपनी मातृभूमि से आए वरिष्ठ नेता का आत्मीयता से स्वागत किया और उनके विचारों को सराहा। समारोह में डूंगरपुर, बांसवाड़ा, जयपुर, उदयपुर सहित राजस्थान के विभिन्न जिलों से जुड़े छात्र, व्यवसायी और कलाकार शामिल हुए। दो कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।

भारतीय राजदूत श्री संजीव सिंगला ने भी इस अवसर पर श्री देवनानी का अभिनंदन किया और प्रवासी समुदाय के योगदान की सराहना की।

इस दौरे के अगले चरण में श्री देवनानी शनिवार को जर्मनी पहुंचे, जहां बर्लिन में ओवरसीज भारतीय संगठनों और प्रवासी भारतीयों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। आयोजन में प्रवासी भारतीयों ने देवनानी को पुष्पगुच्छ और पारंपरिक स्वागत के साथ सम्मानित किया।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.