Tranding
Sunday, July 6, 2025

24JT News Desk / Udaipur /June 24, 2025

मंगलवार को स्वायत्त शासन विभाग की समीक्षा बैठक सचिवालय स्थित मुख्यालय के सभागार में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता विभाग के शासन सचिव श्री रवि जैन ने की। बैठक में विभागीय कार्यों और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को भविष्य की कार्ययोजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए।

"स्वायत्त शासन विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न, सचिव रवि जैन ने योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर दिया जोर" | Photo Source : DIPR
राजस्थान / स्वायत्त शासन विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न, सचिव रवि जैन ने योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर दिया जोर

श्री जैन ने कहा कि शहरी विकास से जुड़ी योजनाएं—स्वच्छ भारत मिशन (शहरी), अमृत योजना, अन्नपूर्णा रसोई योजना, स्मार्ट सिटी परियोजना, कचरा प्रबंधन और नालों की सफाई जैसे कार्य—मूलभूत स्तर पर प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किए जाएं। उन्होंने नगरीय निकायों की कार्यकुशलता बढ़ाने, पारदर्शिता और जनभागीदारी को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया।

बैठक में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, जलभराव की समस्या, स्ट्रीट वेंडर ज़ोन का सुव्यवस्थित संचालन, राजस्व में वृद्धि और ई-गवर्नेंस के विस्तार जैसे अहम मुद्दों पर भी चर्चा हुई। श्री जैन ने अधिकारियों से इन विषयों पर फीडबैक लेते हुए स्पष्ट किया कि योजनाओं का लाभ सीधे आमजन तक पहुँचना विभाग की प्राथमिकता होनी चाहिए।

सचिव ने निर्देश दिए कि सभी नगरीय निकाय जनसुनवाई व्यवस्था को और अधिक संवेदनशील तथा प्रभावी बनाएं, ताकि नागरिकों को समयबद्ध सेवाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक और पारदर्शिता को आधार बनाकर ही बेहतर शहरी प्रशासन संभव है।

बैठक में विभाग के निदेशक श्री इंद्रजीत सिंह, अतिरिक्त निदेशक श्री श्याम सिंह, मुख्य अभियंता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।





Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.