Tranding
Saturday, December 13, 2025

News Desk / News Delhi /December 10, 2025

उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंध अध्ययन महाविद्यालय में कार्यरत सहायक आचार्य डॉ. शिल्पा लोढ़ा का दिल्ली विश्वविद्यालय के दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के वाणिज्य विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ है।

डॉ. शिल्पा लोढ़ा
राजस्थान / डॉ. शिल्पा लोढ़ा का दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में एसोसिएट प्रोफेसर पद पर चयन

महाविद्यालय के अधिष्ठाता तथा लेखांकन एवं व्यावसायिक सांख्यिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत ने बताया कि डॉ. शिल्पा लोढ़ा वर्तमान में सहायक छात्र कल्याण अधिष्ठाता, एनईपी नोडल अधिकारी, सर्टिफिकेशन प्रोग्राम की संयोजक और आईक्यूएसी सदस्य जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर रही हैं।

वे अभी दो शोध परियोजनाओं पर काम कर रही हैं। उनके 35 से अधिक शोध पत्र देश-विदेश की प्रतिष्ठित जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं। उन्होंने चार पुस्तकें लिखी हैं और तीन पुस्तकों का संपादन किया है, जो प्रकाशित हो चुकी हैं।

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में उन्हें सात बार सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र पुरस्कार मिल चुका है। वर्ष 2020 में आईसीएआई ने उन्हें इंटरनेशनल रिसर्च अवॉर्ड से सम्मानित किया था। उनके मार्गदर्शन में दो छात्रों को पीएचडी की उपाधि मिल चुकी है।

विभिन्न कार्यशालाओं, सम्मेलनों और सेमिनारों में उन्हें 25 से अधिक बार संसाधन व्यक्ति के रूप में आमंत्रित किया गया है। अब तक उन्होंने 60 से ज्यादा सेमिनारों और सम्मेलनों में अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए हैं।

डॉ. शिल्पा लोढ़ा की इस उपलब्धि से विश्वविद्यालय परिवार गौरवान्वित है।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.