गांधीनगर स्थित शिशु गृह एवं बालिका गृह का निरीक्षण करते हुए श्री गोयल ने अभिलेखों के संधारण में पाई गई कमियों पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अधीक्षक को निर्देशित किया कि सभी रिकॉर्ड नियमों के अनुरूप अपडेट कर आयोग को सूचित किया जाए।
इसके बाद श्री गोयल ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, घाटगेट का दौरा किया। उन्होंने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की स्थिति पर असंतोष जताते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री मुकुल कविया को दो दिन के भीतर सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उनके कॅरियर, प्रेरणा स्रोत एवं लक्ष्य के बारे में चर्चा की तथा 'गुड टच-बैड टच' की जानकारी भी दी। इसके अलावा, बीईओ को जिले के समस्त विद्यालयों और विद्यार्थियों की सूची उपलब्ध कराने तथा स्कूल की ‘गरिमा पेटी’ को विद्यालय की बाहरी दीवार पर अंकित करवाने के निर्देश भी दिए।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्र, रैगरों की कोठी एवं संजय बाजार का निरीक्षण करते हुए श्री गोयल ने अधिकारियों को बच्चों के नामांकन में वृद्धि करने और गर्भवती महिलाओं को समय पर पोषाहार उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अंतर्गत संचालित वृद्धाश्रम, जामडोली का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को उन्होंने संतोषजनक बताया। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि ऐसी संस्थाओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाए।
केन्द्रीय कारागृह जयपुर का निरीक्षण करते हुए श्री गोयल ने वहां की भोजन, चिकित्सा और कौशल प्रशिक्षण व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने कहा कि नवाचारों के माध्यम से बंदियों के पुनर्वास की दिशा में सकारात्मक कार्य हो रहे हैं, जो प्रशंसनीय है।