Tranding
Saturday, December 13, 2025

News Desk / News Delhi /November 4, 2025

रोटरी क्लब दिल्ली एमिगोस द्वारा लाजपत नगर स्थित एमसीडी प्राइमरी गर्ल्स स्कूल में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन रोटरी क्लब के अध्यक्ष राहुल जैन ने शिक्षा विभाग के सहयोग से किया।

दिल्ली / रोटरी क्लब दिल्ली एमिगोस द्वारा एमसीडी स्कूल में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित

शिविर के समन्वयक संजय श्रीवास्तव ने बताया कि प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ. दिनेश शर्मा द्वारा कुल 118 छात्राओं की नेत्र जांच की गई। इनमें से 22 छात्राओं को आगे की जांच और चश्मे के नंबर निर्धारण हेतु एमसीडी के सरकारी अस्पताल भेजा गया, जबकि 6 छात्राओं को तत्काल चश्मे का नंबर दिया गया। सभी जरूरतमंद छात्राओं को जांच के बाद निःशुल्क चश्मे और आवश्यक दवाइयाँ रोटरी क्लब एमिगोस द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी।

शिविर में स्कूल की प्रधानाचार्य रागिनी श्रीवास्तव, अध्यापिकाओं और स्कूल स्टाफ ने सक्रिय सहयोग दिया। इस अवसर पर विकास यादव, भूपेंद्र बडक और कुलदीप कुमार का विशेष योगदान रहा।

रोटरी क्लब दिल्ली एमिगोस ने बताया कि इस प्रकार के निःशुल्क नेत्र जांच शिविरों की श्रृंखला भविष्य में भी एमसीडी स्कूलों में जारी रहेगी।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.