समारोह को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर चलते हुए पशुपालकों और किसानों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि पशुपालन एवं कृषि के क्षेत्र में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है।
उन्होंने जानकारी दी कि अलवर जिले में डेयरी क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी जा रही है। एनडीडीबी (राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड) के सहयोग से महिला पशुपालकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए नई किस्म की घास के बीज भी लगाए जाएंगे।
समाज की आवश्यकताओं का उल्लेख करते हुए श्री यादव ने कहा कि राईका समाज के छात्रावास निर्माण हेतु भूमि की मांग पर सरकार सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि राईका समाज की बहुलता वाले छह गांवों — अकबरपुर, माचड़ी, माधोगढ़, तातारपुर, मौजपुर और राजगढ़ — में जुलाई माह से ई-लाइब्रेरी निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, सांसद निधि के अंतर्गत अलवर शहर में चार भवनों का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि जाडोली में 10 लाख रुपये की लागत से एक भवन निर्माण कार्य प्रगति पर है। श्री यादव ने कहा कि इन गांवों में राजीविका और कोऑपरेटिव से जुड़े विकास कार्यों को भी गति दी जाएगी।