इस मौके पर जयपुर सांसद श्रीमती मंजू शर्मा, विधायक श्री बालमुकुंद आचार्य समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, महिलाएं और पर्यटक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के श्रवण से हुई, जिसे वहां मौजूद सभी लोगों ने एक साथ सुना।
"एक पेड़ माँ के नाम" अभियान में भागीदारी
पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देते हुए उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत पौधारोपण भी किया। उन्होंने कहा कि तीज का पर्व मातृत्व, प्रकृति और परंपरा का अद्भुत प्रतीक है, जो महिलाओं के आत्मबल को नई ऊर्जा प्रदान करता है।
भव्यता के नए आयाम: पहली बार महाआरती
दिया कुमारी ने जानकारी दी कि इस बार तीज महोत्सव को अभूतपूर्व भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। पहली बार छोटी चौपड़ पर तीज माता की महाआरती का आयोजन किया गया है, जिसमें राज्यपाल और मुख्यमंत्री की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि जयपुर परकोटा क्षेत्र के विकास हेतु ₹100 करोड़ का विशेष बजट निर्धारित किया गया है।
क्राफ्ट मेला: संस्कृति, स्वाद और हुनर का संगम
पोंड्रिक पार्क में आयोजित क्राफ्ट एंड फूड मेला राजस्थान की सांस्कृतिक विविधता और महिला सशक्तिकरण का जीवंत चित्र प्रस्तुत कर रहा है। लोकनृत्य, पारंपरिक व्यंजन, रंग-बिरंगी हस्तशिल्प वस्तुएं, मेंहदी, झूले, लालटेन उत्सव जैसी गतिविधियां मेले को खास बना रही हैं।
दिया कुमारी ने सभी स्टॉल्स का अवलोकन करते हुए स्वयं भी मेहंदी लगवाई और घेवर का स्वाद चखा। उन्होंने कहा—
"तीज का त्योहार महिलाओं की इस मेंहदी की खुशबू की तरह पूरे समाज को महकाता रहे।"
राजस्थान की गढ़-गौरव पर ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री का ज़िक्र
दिया कुमारी ने प्रधानमंत्री द्वारा ‘मन की बात’ में राजस्थान के किलों और सांस्कृतिक विरासत का उल्लेख किए जाने को प्रदेश के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया।
मीडिया, पर्यटक और आमजन की उत्साही भागीदारी
इस आयोजन में पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव, पर्यटन आयुक्त श्रीमती रुक्मणि रियाड़, देश-विदेश से आए पर्यटक, मीडिया प्रतिनिधि, पत्रकार, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और आमजन ने भारी उत्साह से भाग लिया। मेले का आयोजन रविवार और सोमवार, दो दिवसीय रूप में किया गया है।
जयपुर में तीज महोत्सव का यह आयोजन न केवल परंपरा को जीवित रखता है, बल्कि महिलाओं को मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा और आत्मनिर्भरता को भी प्रोत्साहित करता है।