श्री देवासी ने जिले में ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान तथा पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल योजना सहित गत दो वर्षों में राज्य बजट में सिरोही से सम्बंधित घोषणाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय योजनाओं की नियमित समीक्षा की जाए, और जो भी बाधाएं आ रही हैं, उनका समाधान जनप्रतिनिधियों के सहयोग तथा वरिष्ठ अधिकारियों से समन्वय के माध्यम से शीघ्र किया जाए।
“राज्य सरकार आमजन के हितों के लिए संकल्पबद्ध है,” श्री देवासी ने कहा। उन्होंने जोर देकर कहा कि जनकल्याणकारी फैसलों की धरातल पर त्वरित क्रियान्विति ही सरकार की प्राथमिकता है, जिसे अधिकारी गंभीरता से लें और लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें।
बैठक में उन्होंने जल जीवन मिशन, विद्यालयों में शौचालय निर्माण, तथा राजीविका समूहों द्वारा संचालित गतिविधियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में जिन निर्माण कार्यों को स्वीकृति मिल चुकी है, उन्हें तत्काल प्रभाव से शुरू किया जाए ताकि आमजन को समय पर लाभ मिल सके।
मंत्री श्री देवासी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को लंबित परिवेदनाओं की समीक्षा करते हुए उनकी समयबद्ध निस्तारण की प्रक्रिया को मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय प्रस्तावों की कार्यवाही में किसी प्रकार की देरी न हो।
बैठक में जिला कलेक्टर, पंचायत समिति विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।