Tranding
Sunday, July 6, 2025

24JT News Desk / Udaipur /June 30, 2025

सूचना एवं जन संपर्क विभाग के उप निदेशक एवं सूचना केंद्र प्रभारी डॉ. लीलाधर को उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर सोमवार को डीआईपीआर मुख्यालय में भावभीनी विदाई दी गई। विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में आयोजित इस समारोह में डॉ. लीलाधर के उल्लेखनीय सेवाकाल का स्मरण करते हुए उन्हें सम्मानपूर्वक विदा किया गया।

"सूचना एवं जन संपर्क विभाग के उप निदेशक डॉ. लीलाधर को दी गई भावभीनी विदाई, सेवा के अनुभव किए साझा" | Photo Source : DIPR
राजस्थान / सूचना एवं जन संपर्क विभाग के उप निदेशक डॉ. लीलाधर को दी गई भावभीनी विदाई, सेवा के अनुभव किए साझा

विदाई समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. लीलाधर ने कहा कि सूचना एवं जन संपर्क के क्षेत्र में निरंतर हो रहे तकनीकी और व्यावहारिक बदलावों के चलते इस विधा की भूमिका पहले से कहीं अधिक चुनौतीपूर्ण और महत्वपूर्ण हो गई है। उन्होंने अपने लंबे सेवाकाल के अनुभव साझा करते हुए सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री अरविंद सारस्वत ने डॉ. लीलाधर के योगदान की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि विभिन्न पदों पर रहते हुए डॉ. लीलाधर ने अपनी दक्षता, नेतृत्व क्षमता और निष्ठा से विभाग को सशक्त किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. लीलाधर को माल्यार्पण, साफा एवं शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया। विभाग की समाचार शाखा की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

इस अवसर पर संयुक्त निदेशक श्री मनमोहन हर्ष, श्री रजनीश शर्मा, सुश्री क्षिप्रा भटनागर, उप निदेशक डॉ. रवीन्द्र सिंह, श्री हेमंत सिंह एवं श्री विजय खंडेलवाल, सहायक निदेशक श्रीमती कविता जोशी, श्री आशीष जैन एवं श्री गजाधर भरत सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क अधिकारी डॉ. सपना शाह एवं सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री शेखर पारीक ने किया।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.