Tranding
Wednesday, July 30, 2025

24JT News Desk / Ghaziabad /March 27, 2025

गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में गुरुवार रात पुलिस और एक शातिर लुटेरे के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान लुटेरा अंकित सक्सेना उर्फ बबलू गोली लगने से घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी के चांदी के जेवर, अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस और फर्जी नंबर प्लेट लगी कार बरामद की।

उत्तर प्रदेश / गाजियाबाद: इंदिरापुरम में पुलिस और लुटेरे के बीच मुठभेड़, कुख्यात बदमाश अंकित सक्सेना गिरफ्तार


कैसे हुई मुठभेड़? :
- पुलिस वसुंधरा क्षेत्र में बढ़ती चोरी-लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रात में सघन चेकिंग कर रही थी।
- रात 12 बजे हिंडन बैराज पुलिया के पास एक संदिग्ध कार पुलिस को देखकर तेजी से भागने लगी।
- कार डिवाइडर से टकराकर रुक गई, जिसके बाद अंकित सक्सेना भागने की कोशिश करने लगा।
- पुलिस पर फायरिंग करने के बाद जवाबी कार्रवाई में अंकित के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।

ज्वेलरी शॉप में चोरी का आरोपी :
पूछताछ में अंकित ने कबूल किया कि उसने 22 मार्च को वसुंधरा में अंबे ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोड़कर चोरी की थी। इस वारदात में उसके साथ राजवीर सिंह चौहान और दो अन्य बदमाश शामिल थे। चोरी के बाद चांदी को पिघलाकर हिस्सों में बांटा गया था।

अपराधी का आपराधिक रिकॉर्ड :
- अंकित पर उत्तर प्रदेश और हरियाणा में हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, धोखाधड़ी जैसे एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
- कासगंज और गुरुग्राम में भी उसके खिलाफ गंभीर अपराध के मुकदमे चल रहे हैं।
- इंदिरापुरम थाने में उसके खिलाफ पहले से तीन मामले दर्ज हैं।

पुलिस की बड़ी सफलता :
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि अंकित सक्सेना को इलाज के बाद जेल भेजा जाएगा। पुलिस उसके फरार साथियों की तलाश कर रही है।

स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया :
इस कार्रवाई से इलाके में सुरक्षा को लेकर लोगों ने राहत महसूस की है। हालांकि, नागरिकों ने पुलिस से मांग की है कि चोरी और लूट की घटनाओं पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए और कड़े कदम उठाए जाएं।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.