Tranding
Sunday, July 6, 2025

24JT News Desk / Udaipur /June 30, 2025

राज्य सरकार ने आज एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल करते हुए राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RVUNL) में नई नेतृत्व टीम की नियुक्ति की है। जारी आदेश के अनुसार श्री देवेन्द्र श्रृंगी को निगम का नया अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक नियुक्त किया गया है। साथ ही, श्री के.एल. मीणा को निदेशक (परियोजना), श्री संजय सनाढ्य को निदेशक (तकनीकी) एवं श्री एम.के. खण्डेलवाल को निदेशक (वित्त) पद पर नियुक्त किया गया है। ये सभी अधिकारी कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से आगामी एक वर्ष तक इन पदों पर कार्यरत रहेंगे।

"राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम को नई नेतृत्व टीम मिली, श्री देवेन्द्र श्रृंगी बने अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक" | Photo Source : DIPR
राजस्थान / राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम को नई नेतृत्व टीम मिली, श्री देवेन्द्र श्रृंगी बने अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक

श्री देवेन्द्र श्रृंगी को ऊर्जा एवं विद्युत उत्पादन क्षेत्र में 35 वर्षों से अधिक का लंबा अनुभव है। उन्होंने कोटा सुपर थर्मल, छबड़ा सुपर थर्मल पावर प्लांट सहित कई बड़े संयंत्रों में 31 वर्षों से अधिक समय तक संचालन, अनुरक्षण, सी.एंड आई., कोयला प्रबंधन एवं अन्य तकनीकी विभागों में वरिष्ठ पदों पर सेवाएं दी हैं। 3 फरवरी 2024 से वह कार्यवाहक अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक के रूप में निगम का नेतृत्व कर रहे थे।

नवनियुक्त एमडी श्री श्रृंगी ने बताया कि विद्युत निगम राज्य की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति में केन्द्रीय भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त निदेशक मंडल के साथ मिलकर राज्य सरकार के विज़न के अनुरूप कार्य करते हुए पारंपरिक ऊर्जा इकाइयों को आधुनिक तकनीक से सुसज्जित किया जाएगा। इससे न्यूनतम लागत में अधिक उत्पादन सुनिश्चित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप प्रदूषण में भी कमी लाई जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि उनका प्रमुख फोकस बिजलीघरों के सतत संचालन, नवकरणीय एवं गैर-नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के त्वरित निर्माण, तापीय संयंत्रों में कोयले की पर्याप्त आपूर्ति तथा कर्मचारियों की कार्यदक्षता में वृद्धि पर रहेगा।

राज्य सरकार की यह नियुक्ति ऊर्जा क्षेत्र में विकास की दिशा में एक सशक्त कदम मानी जा रही है।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.