Tranding
Wednesday, July 30, 2025

24JT News Desk / Udaipur /July 22, 2025

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने सोमवार को अजमेर शहर के जलभराव प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि राहत और निकासी कार्यों में और तेजी लाई जाए, ताकि आमजन को जल्द राहत मिल सके।

"अजमेर में जलभराव क्षेत्रों का विधानसभा अध्यक्ष ने लिया जायजा, राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश" | Photo Source : DIPR
राजस्थान / अजमेर में जलभराव क्षेत्रों का विधानसभा अध्यक्ष ने लिया जायजा, राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

दौरे के दौरान श्री देवनानी के साथ जिला कलक्टर श्री लोक बंधु सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने जेएलएन मेडिकल कॉलेज, सूचना केंद्र चौराहा और आगरा गेट क्षेत्र सहित अन्य संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया।

मेडिकल कॉलेज परिसर में जलभराव की गंभीर स्थिति देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने वहां मड पंप की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कॉलेज की जर्जर सीढ़ियों को हटाने और जल्द मरम्मत कार्य प्रारंभ करने को कहा।

इसके पश्चात वे आगरा गेट के पास स्थित आनासागर झील से हो रही जल निकासी के कारण अवरुद्ध मार्गों का अवलोकन करने पहुंचे। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि केसरबाग चौकी और पहचान शोरूम के पास स्थित पुलियाओं की ऊंचाई बढ़ाई जाए, जिससे पानी की निकासी में बाधा न आए।

निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री देशल दान, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. अनिल सामरिया, अधीक्षक डॉ. अरविंद खरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

श्री देवनानी ने कहा कि जलभराव से प्रभावित नागरिकों को राहत पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए और इसके लिए सभी विभाग समन्वय से कार्य करें।




Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.