दौरे के दौरान श्री देवनानी के साथ जिला कलक्टर श्री लोक बंधु सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने जेएलएन मेडिकल कॉलेज, सूचना केंद्र चौराहा और आगरा गेट क्षेत्र सहित अन्य संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया।
मेडिकल कॉलेज परिसर में जलभराव की गंभीर स्थिति देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने वहां मड पंप की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कॉलेज की जर्जर सीढ़ियों को हटाने और जल्द मरम्मत कार्य प्रारंभ करने को कहा।
इसके पश्चात वे आगरा गेट के पास स्थित आनासागर झील से हो रही जल निकासी के कारण अवरुद्ध मार्गों का अवलोकन करने पहुंचे। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि केसरबाग चौकी और पहचान शोरूम के पास स्थित पुलियाओं की ऊंचाई बढ़ाई जाए, जिससे पानी की निकासी में बाधा न आए।
निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री देशल दान, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. अनिल सामरिया, अधीक्षक डॉ. अरविंद खरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
श्री देवनानी ने कहा कि जलभराव से प्रभावित नागरिकों को राहत पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए और इसके लिए सभी विभाग समन्वय से कार्य करें।