निरीक्षण के दौरान श्री पटेल ने कहा कि गांववासियों को राहत देने के लिए गंदे पानी की त्वरित निकासी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि हेलीपेड सर्किल से कुड़ी नाले तक पाइपलाइन बिछाकर अस्थायी समाधान के तहत शीघ्र निकासी की व्यवस्था की जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।
2.5 किलोमीटर नई सीवरेज लाइन की DPR बनाने के निर्देश
श्री पटेल ने सांगरिया की भावी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हेलीपेड सर्किल से चामुंडा मंदिर होते हुए सिंघवी टेंट हाउस तक 1200 एमएम की नई 2.5 किलोमीटर लंबी सीवरेज लाइन की डीपीआर तैयार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि मौजूदा सीवरेज लाइन की क्षमता सीमित है और उसका ज़िगज़ैग आकार बारिश के दौरान ओवरफ्लो की स्थिति पैदा करता है, जिससे कॉलोनियों में जलभराव की समस्या गंभीर हो जाती है।
उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए एक समग्र ड्रेनेज प्लान तैयार किया जाए।
जनसुनवाई में सुनी आमजन की समस्याएं
निरीक्षण उपरांत संसदीय कार्य मंत्री ने ग्राम पंचायत सांगरिया के सभागार में जनसुनवाई की और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की शिकायतों का तत्काल और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री सिद्धार्थ पालानीचामी सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। मंत्री श्री पटेल ने हेलीपेड सर्किल एवं अन्य संभावित विकल्पों का स्थल निरीक्षण कर भावी कार्य योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए।