इस पूरे अभियान की निगरानी और सुपरविजन जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में जिला और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों द्वारा किया गया।
सीएमएचओ (प्रथम) डॉ. रवि शेखावत और सीएमएचओ (द्वितीय) डॉ. मनीष मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर प्रथम और द्वितीय दोनों क्षेत्रों में ग्रामीण व शहरी इलाकों को शामिल करते हुए सत्र साइट्स पर यह कार्यवाही की गई।
जयपुर प्रथम क्षेत्र:
ग्रामीण क्षेत्रों में 332 और शहरी क्षेत्रों में 125 सेशन साइट्स पर टीकाकरण हुआ
कुल 11,755 टीके लगाए गए
जयपुर द्वितीय क्षेत्र:
ग्रामीण में 358 और शहरी में 47 सत्र स्थल रहे
कुल 7,909 टीके लगाए गए
इस प्रकार जिलेभर में कुल 19,664 लाभार्थियों—वंचित बच्चों और गर्भवती महिलाओं—को टीकाकरण प्रदान किया गया।
डॉ. शेखावत ने बताया कि बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण उन्हें जीवनभर 11 गंभीर बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करता है। इनमें शामिल हैं—पोलियो, निमोनिया, टीबी, टिटनेस, हेपेटाइटिस बी, मेनिनजाइटिस, गलघोंटू, खसरा, रूबेला, काली खांसी और रोटा वायरस से होने वाला दस्त।
जिला प्रशासन ने की अपील:
जिला प्रशासन ने जिले के सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे इस अभियान के तहत 14 अगस्त तक अपने छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएं। यह अभियान बच्चों और गर्भवती महिलाओं को गंभीर बीमारियों से सुरक्षा देने का एक सुनहरा अवसर है।
रहिए जागरूक, कराइए टीकाकरण – स्वस्थ समाज की ओर एक कदम!