Tranding
Sunday, July 6, 2025

24JT News Desk / Udaipur /July 3, 2025

राजस्थान पुलिस को गुरुवार को एक नया और अनुभवी नेतृत्व मिला। 1990 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार शर्मा ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) के पद का कार्यभार औपचारिक रूप से ग्रहण किया।

"राजस्थान पुलिस को मिला नया मुखिया — राजीव कुमार शर्मा ने संभाली डीजीपी की कमान" | Photo Source : DIPR
राजस्थान / राजस्थान पुलिस को मिला नया मुखिया — राजीव कुमार शर्मा ने संभाली डीजीपी की कमान

जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक सादे लेकिन गरिमामय समारोह में श्री शर्मा ने निवर्तमान डीजीपी से जिम्मेदारी संभाली। इस मौके पर प्रदेश के तमाम शीर्ष पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

गार्ड ऑफ ऑनर से हुआ स्वागत


गुरुवार शाम जैसे ही श्री शर्मा पुलिस मुख्यालय पहुंचे, उनका स्वागत डीजी इंटेलिजेंस श्री संजय अग्रवाल समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने गर्मजोशी से किया। इसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। श्री शर्मा ने परेड का निरीक्षण किया और अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।

इसके पश्चात उन्होंने डीजीपी पद का कार्यभार संभाला और पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों की एक संक्षिप्त बैठक लेकर प्राथमिकताओं और रणनीतियों पर चर्चा की।

कई वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद


समारोह में एडीजी विशाल बंसल, बिपिन कुमार पांडेय, सचिन मित्तल, दिनेश एमएन, जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ, वीके सिंह, संजय नार्जरी, बिनीता ठाकुर, प्रशाखा माथुर, हवा सिंह घुमरिया, बीएल मीना, लता मनोज कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

अनुभव, अनुशासन और नेतृत्व का प्रतीक हैं श्री शर्मा


राजीव कुमार शर्मा को 34 वर्षों का लंबा पुलिस सेवा अनुभव प्राप्त है। मूलतः उत्तर प्रदेश के मथुरा निवासी शर्मा ने एम.ए. और एम.फिल तक की शिक्षा प्राप्त की है। वे राजस्थान कैडर के 1990 बैच के अधिकारी हैं और अपनी कुशल नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और उत्कृष्ट कार्यशैली के लिए प्रसिद्ध हैं।

उन्होंने राजस्थान में एसपी, आईजी, एसीबी निदेशक, लॉ एंड ऑर्डर प्रमुख, और पुलिस अकादमी के निदेशक जैसे कई अहम पदों पर सेवाएं दी हैं। इसके अलावा वे केंद्र सरकार में सीबीआई और ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा चुके हैं।

श्री शर्मा को राष्ट्रपति पुलिस पदक और डीजीपी डिस्क अवॉर्ड जैसे कई राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार उन्हें प्रारंभिक रूप से दो वर्षों के लिए डीजीपी नियुक्त किया गया है।

राजस्थान पुलिस अब एक नए जोश और दिशा के साथ आगे बढ़ने को तैयार है, और इसके केंद्र में हैं डीजीपी राजीव कुमार शर्मा।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.