Tranding
Sunday, July 6, 2025

24JT News Desk / Udaipur /July 1, 2025

कर्नाटक विधानसभा की अधीनस्थ विधान संबंधी समिति ने मंगलवार को राजस्थान विधानसभा का दौरा किया और वहाँ की कार्यप्रणाली, प्रशासनिक संरचना एवं संसदीय नवाचारों का गहराई से अवलोकन किया। समिति ने राजस्थान विधानसभा की सहचर समिति के अधिकारियों के साथ एक शिष्टाचार बैठक की, जिसमें दोनों राज्यों के विधायी एवं प्रशासनिक अनुभवों का आदान-प्रदान हुआ। इस दौरान राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी द्वारा संचालित नवाचारों, डिजिटलाइजेशन, संसदीय प्रशिक्षण, शोध एवं अभिलेखन जैसे महत्वपूर्ण प्रयासों की जानकारी कर्नाटक प्रतिनिधिमंडल के समक्ष रखी गई।

"कर्नाटक विधानसभा समिति ने राजस्थान विधानसभा का किया अध्ययन, विधायी नवाचारों की सराहना" | Photo Source : DIPR
राजस्थान / कर्नाटक विधानसभा समिति ने राजस्थान विधानसभा का किया अध्ययन, विधायी नवाचारों की सराहना

बैठक में राजस्थान द्वारा विधायकों व अधिकारियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यशालाओं एवं क्षमता विकास कार्यक्रमों का भी विवरण प्रस्तुत किया गया।

कर्नाटक विधानसभा की अधीनस्थ समिति के सदस्य — श्री डी.जी. शांतनगौड़ा, श्री एम.के. कृष्णप्पा, श्री टी.एस. श्रीवत्सव, श्री ए.किरणकुमार कोडगी, श्री सी.के. राममूर्ति तथा श्री विट्ठल सोमन्ना हलगेकर — इस शिष्टमंडल में शामिल थे। इनका स्वागत राजस्थान विधानसभा के उप सचिव श्री प्रवीण कुमार मिश्रा ने किया।

प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान विधानसभा के डिजिटल म्यूजियम का भी अवलोकन किया, जहाँ उन्हें राज्य की समृद्ध संसदीय परंपराओं, लोकतांत्रिक विकास की यात्रा और विधानसभा की कार्यशैली से जुड़ी अहम जानकारियाँ मिलीं। म्यूजियम में मौजूद दृश्य-श्रव्य सामग्रियों ने विशेष रूप से उनकी रुचि आकर्षित की।

इसके अतिरिक्त प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सदन कक्ष का भ्रमण कर वहाँ की कार्यप्रणाली, स्थापत्य एवं ऐतिहासिक पहलुओं का अध्ययन किया।

इस अवसर पर राजस्थान विधानसभा की अधीनस्थ विधान संबंधी समिति के परामर्शदाता श्री देवेन्द्र प्रसाद चौटिया, सहायक सचिव श्री दिनेश कुमार जैन, सहायक सचिव (प्रोटोकॉल) श्री दिनेश कुमार शर्मा एवं अनुभाग अधिकारी श्री नवीन दाधीच भी उपस्थित रहे।

कर्नाटक समिति ने राजस्थान विधानसभा की विधायी प्रक्रियाओं को "अन्य राज्यों के लिए प्रेरणास्पद" बताया और कहा कि इस दौरे से उन्हें कई सार्थक अनुभव प्राप्त हुए हैं।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.