राजभवन में आयोजित एक विशेष भेंट कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ चिकित्सक व लेखक डॉ. अशोक गोयल एवं डॉ. सुनीता गुप्ता ने राज्यपाल से सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर दोनों चिकित्सकों ने अपनी नवीन पुस्तक ‘‘कुछ जिंदगी से कुछ जहान से’’ की एक प्रति राज्यपाल श्री बागडे को भेंट की।
राज्यपाल ने पुस्तक में संकलित सामग्री की सराहना करते हुए कहा कि यह कृति निश्चित ही पाठकों को सकारात्मक दृष्टिकोण प्रदान करेगी। उन्होंने दोनों चिकित्सक लेखकों को इस प्रेरणास्पद प्रकाशन के लिए शुभकामनाएं दीं।
पुस्तक के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. अशोक गोयल ने बताया कि ‘‘कुछ जिंदगी से कुछ जहान से’’ केवल एक पुस्तक नहीं, बल्कि उनके जीवन और चिकित्सा पेशे के अनुभवों का सार है। उन्होंने कहा कि आज के व्यस्त जीवन में जब व्यक्ति तनाव, थकावट और नकारात्मकता से घिर जाता है, तब यह पुस्तक जीवन को नए नजरिए से देखने की प्रेरणा देती है।
पुस्तक में रोचक उद्धरणों और अनुभवजन्य किस्सों के माध्यम से पाठकों को मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा देने का प्रयास किया गया है।
डॉक्टर्स डे के इस खास मौके पर राज्यपाल की यह पहल न केवल चिकित्सकों के योगदान को सम्मानित करती है, बल्कि समाज में सकारात्मक साहित्य के महत्व को भी रेखांकित करती है।