Tranding
Sunday, July 6, 2025

24JT News Desk / Udaipur /July 5, 2025

राजस्थान सरकार के संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बासनी करवड़ में भामाशाहों द्वारा निर्मित प्रवेश द्वार और प्याऊ का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में शिक्षा के उन्नयन और विद्यालयों की आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।

"बासनी करवड़ विद्यालय में प्रवेश द्वार और प्याऊ का लोकार्पण — मंत्री पटेल बोले, सरकार शिक्षा और अवसंरचना विकास को लेकर संकल्पबद्ध" | Photo Source : DIPR
राजस्थान / बासनी करवड़ विद्यालय में प्रवेश द्वार और प्याऊ का लोकार्पण — मंत्री पटेल बोले, सरकार शिक्षा और अवसंरचना विकास को लेकर संकल्पबद्ध

शिक्षा के लिए बजट में बड़ा प्रावधान


मंत्री पटेल ने कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2024-25 के बजट में अवसंरचना विकास हेतु 225 करोड़ रुपये और 175 जर्जर या भवनविहीन विद्यालयों के नए भवनों के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। उन्होंने जानकारी दी कि 15,000 विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिस पर 75 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, ताकि विद्यार्थियों को एक सुरक्षित और अनुशासित माहौल मिल सके।

मरम्मत व नवाचार की ओर सरकार का फोकस


उन्होंने बताया कि 2,000 विद्यालयों के भवनों की मरम्मत के लिए 175 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। साथ ही, नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 1,500 विद्यालयों में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की जा रही हैं।

केरू क्षेत्र को मिल रहीं बड़ी सौगातें


मंत्री पटेल ने कहा कि बजट घोषणा के अनुरूप केरू महाविद्यालय का संचालन शुरू हो चुका है और उसका भवन भी शीघ्र निर्माणाधीन होगा। इसके अलावा, केरू से हनुमानजी का बाड़िया तक सड़क सहित क्षेत्र में 1 अरब रुपये से अधिक लागत की सड़क परियोजनाएं जारी हैं। स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत केरू सीएचसी को मॉडल सीएचसी बनाया जा रहा है और ट्रॉमा सेंटर की स्थापना भी प्रस्तावित है।

नई तहसील कार्यालय की घोषणा


क्षेत्र के किसानों और आमजन को स्थानीय स्तर पर राजस्व सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए केरू में नवीन तहसील कार्यालय खोले जाने की घोषणा की गई है, जिसका संचालन शीघ्र शुरू होगा।

विद्यालय: राष्ट्र निर्माण का केंद्र


मंत्री श्री पटेल ने विद्यालयों को ‘भारत के भविष्य निर्माण का केंद्र’ बताते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण में सबसे अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने विद्यालय में कक्षा-कक्ष निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की घोषणा भी की।

सम्मान समारोह का आयोजन


कार्यक्रम में भामाशाह श्री बचनाराम, श्री बाबूराम सुथार, श्री गेपरराम भाट, श्री चुतरा राम और श्री भोमाराम को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को भी मंच से सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य श्री कैलाश नायक को राज्य सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन व दानदाताओं के प्रोत्साहन हेतु विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उप प्रधान श्री जयसिंह, जनप्रतिनिधि, शिक्षक, ग्रामीण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.