Tranding
Wednesday, July 30, 2025

24JT NEWSDESK / Udaipur /May 26, 2025

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को नई दिल्ली के पृथ्वीराज रोड स्थित राजस्थान हाउस के पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों को तय समयसीमा में पूर्ण किया जाए तथा सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।



"मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान हाउस पुनर्निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण" | Photo Source : DIPR
राजस्थान / मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान हाउस पुनर्निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, समयबद्ध और सुरक्षा मानकों के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि राजस्थान हाउस के पुनर्निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, लोअर बेसमेंट में अंडरग्राउंड वाटर टैंक और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के सिविल कार्य पूरे हो चुके हैं, जबकि भवन के ऊपरी हिस्से का लगभग 70 प्रतिशत स्ट्रक्चर निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

मुख्यमंत्री ने निर्माण में राजस्थान की पारंपरिक स्थापत्य कला के समावेश पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि भवन की शोभा और राज्य की सांस्कृतिक पहचान दोनों का ध्यान रखा जाए। उल्लेखनीय है कि राजस्थान हाउस के बाहरी हिस्से में धौलपुर सैंडस्टोन का उपयोग किया जा रहा है। नए भवन में दो बेसमेंट, भूतल और छह मंजिलें होंगी, जिसमें अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

भवन के बेसमेंट में पार्किंग, जबकि ग्राउंड फ्लोर पर लॉबी, कैफेटेरिया, वेटिंग एरिया, डाइनिंग एरिया, फव्वारा, हैंगिंग झूमर और एट्रियम का निर्माण प्रस्तावित है। प्रथम तल पर कॉन्फ्रेंस हॉल, पुस्तकालय और जिम की व्यवस्था होगी, वहीं छत पर टैरेस गार्डन, योग कक्ष और पार्टी हॉल जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी।

"मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान हाउस पुनर्निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण" | Photo Source : DIPR

मुख्यमंत्री ने किया श्री बटुक भैरव मंदिर में दर्शन


निरीक्षण से पूर्व मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने जनपथ लेन स्थित देवस्थान विभाग द्वारा संचालित श्री बटुक भैरव मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.