Tranding
Wednesday, July 30, 2025

Charu Aghi / Dehradun /May 21, 2025

शिक्षा केवल पुस्तकों का ज्ञान नहीं, बल्कि समाज को जागरूक और सशक्त बनाने का माध्यम है। इसी उद्देश्य को लेकर विश्व हिंदू रुद्र सेना सेवा संघ के सान्निध्य में ज्ञान ज्योति अभियान का शुभारंभ हुआ है, जो रोहतक के कच्चा बेरी रोड फ्लाईओवर के निकट माता मंदिर परिसर में संचालित किया जा रहा है।है।

हरियाणा / ज्ञान ज्योति अभियान: शिक्षा की नई रौशनी

यह अभियान उन बच्चों के लिए समर्पित है जो किसी भी कारणवश स्कूल नहीं जा पा रहे, या शिक्षा की मुख्यधारा से कट चुके हैं। निशुल्क शिक्षा के माध्यम से इस अभियान का लक्ष्य है—हर बच्चे तक शिक्षा की रोशनी पहुँचाना।

इस कार्य को मार्गदर्शन मिला है:


प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सोनिया जैन जी का
संघ प्रमुख श्री नवल किशोर जी का
और संघ उपाध्यक्ष श्री पवन भारद्वाज जी का

सेवा में समर्पित अध्यापकगण:


नवल किशोर जी
सोनिया जी
अंशु जी
गौरव जी
ये शिक्षक स्वयंसेवा भाव से प्रतिदिन बच्चों को पढ़ाते हैं, उन्हें मूलभूत शिक्षा, नैतिक ज्ञान, और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।

संघ प्रमुख श्री नवल किशोर जी ने कहा:


"हमारा उद्देश्य है कि किसी बच्चे को यह महसूस न हो कि शिक्षा उसके लिए नहीं है। ज्ञान उसका अधिकार है और हम उसे यह अधिकार दिलाने का संकल्प लेकर काम कर रहे हैं।"

प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सोनिया जैन जी ने बताया:


"ज्ञान ज्योति अभियान केवल एक शिक्षा अभियान नहीं, यह सामाजिक जागरूकता की मशाल है। हम चाहते हैं कि हर बच्चा आत्मनिर्भर बन सके।"

संघ की अपील


समाज के सभी जागरूक नागरिक इस अभियान से जुड़ें—चाहे समय देकर, संसाधन देकर, या बच्चों को यहाँ लाकर।

"आइए, हम सब मिलकर इस ज्ञान के दीप को और प्रज्वलित करें।"
क्योंकि जब समाज मिलकर चलता है, तभी अंधकार मिटता है और सच्चे अर्थों में ज्ञान ज्योति जलती

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.