Tranding
Wednesday, July 30, 2025

Neelam / Udaipur /May 4, 2025

राजस्थान में माइनिंग क्षेत्रों को हराभरा बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए खान विभाग ने 'हरियालो राजस्थान' अभियान के तहत 20 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस संबंध में प्रमुख सचिव माइन्स श्री टी. रविकान्त ने बताया कि पौधारोपण के लिए सभी फील्ड अधिकारियों को मानसून से पहले तैयारियां पूरी करने और लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं

राजस्थान / माइनिंग सेक्टर में 'हरियालो राजस्थान' अभियान के तहत होंगे 20 लाख पौधारोपण, फील्ड अधिकारियों को दिए निर्देश — प्रमुख सचिव माइन्स टी. रविकान्त

अभियान की राज्य स्तरीय निगरानी हेतु अतिरिक्त निदेशक माइन्स श्री महेश माथुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो फील्ड स्तर पर कार्रवाई और सतत मॉनिटरिंग सुनिश्चित करेंगे।

प्रमुख सचिव रविकान्त ने बताया कि इस अभियान में माइनिंग धारकों, माइनिंग एसोसिएशनों, विभागीय अधिकारियों एवं प्रमुख खनन संस्थानों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य में लगभग 30,000 से अधिक मेजर और माइनर माइंस हैं, जिनके माध्यम से यह वृक्षारोपण अभियान व्यापक स्तर पर संचालित किया जाएगा।

पौधारोपण के लिए प्राथमिकता उन स्थानों को दी जाएगी जो खनन क्षेत्र, खनिज मार्ग और आस-पास के इलाके हैं। वृक्षारोपण में नीम, पीपल, बड़, आम, शहतूत, शीशम, गुलमोहर, अशोक, जामुन जैसे जल्द बढ़ने वाले और कम पानी में पनपने वाले छायादार-फलदार वृक्षों को शामिल किया जाएगा

निदेशक माइन्स श्री दीपक तंवर ने कहा कि खनन गतिविधियों से जुड़े विभाग पर पर्यावरणीय संरक्षण की विशेष जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि हर जिले के उन खनन पट्टा क्षेत्रों में जहां कार्य पूर्ण हो चुका है, वहाँ पहले भूमि पुनर्भरण और फिर वृक्षारोपण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विभागीय कार्यालय परिसरों और माइनिंग लीज क्षेत्रों में भी पौधारोपण किया जाएगा

अतिरिक्त निदेशक एवं नोडल अधिकारी श्री महेश माथुर ने बताया कि फील्ड स्तर पर माइनिंग इंजीनियर और सहायक माइनिंग इंजीनियर कार्यालयों को लक्ष्य आवंटित कर दिए गए हैंउदयपुर, राजसमंद (प्रथम व द्वितीय), आमेट, भीलवाड़ा, बिजौलिया और जयपुर ME/AME कार्यालयों को 1.5 लाख पौधों का लक्ष्य मिला है, जबकि अलवर, झुंझुनू, सीकर, जोधपुर और बाड़मेर ME/AME कार्यालयों को 1 लाख पौधों का लक्ष्य सौंपा गया है। अन्य कार्यालयों को भी लक्ष्य के अनुसार दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.