Tranding
Wednesday, August 27, 2025

24JT News Desk / New Delhi /August 26, 2025

आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा आप नेता सौरभ भारद्वाज के आवास पर की गई छापेमारी को पूरी तरह फर्जी और राजनीतिक साजिश करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर चल रही देशव्यापी चर्चा से ध्यान भटकाने के लिए की गई है।

Photo Source : @AAP/YouTube Screen Shot
दिल्ली / सौरभ भारद्वाज के घर ईडी की छापेमारी, आप (AAP) ने बताया फर्जी, बीजेपी पर लगाया ध्यान भटकाने का आरोप

आतिशी ने कहा, "आज सुबह ईडी ने सौरभ भारद्वाज के घर सहित दिल्ली-एनसीआर में 13 स्थानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई कथित तौर पर दिल्ली में अस्पताल निर्माण परियोजनाओं में अनियमितताओं से जुड़ी है। लेकिन मैं स्पष्ट कर दूँ, यह छापेमारी 100% फर्जी है। जिस समय की यह बात हो रही है, उस समय सौरभ भारद्वाज स्वास्थ्य मंत्री भी नहीं थे। वे दो साल बाद मंत्री बने। ऐसे में उन पर छापेमारी हास्यास्पद है।"

मोदी की डिग्री पर सवाल, छापेमारी से ध्यान भटकाने का आरोप :


आतिशी ने कहा कि यह छापेमारी उस समय हुई, जब देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर चर्चा जोरों पर है। एक आरटीआई कार्यकर्ता ने केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) से आदेश प्राप्त किया कि दिल्ली यूनिवर्सिटी को प्रधानमंत्री की डिग्री सार्वजनिक करनी होगी। लेकिन यूनिवर्सिटी ने डिग्री दिखाने के बजाय सीआईसी के आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील कर दी।

आतिशी ने सवाल उठाया, "ऐसी कौन सी यूनिवर्सिटी होगी, जिसे अपने पूर्व छात्र के देश का प्रधानमंत्री होने पर गर्व न हो? जब रेखा गुप्ता जी दिल्ली की मुख्यमंत्री बनीं, तो दिल्ली यूनिवर्सिटी ने उन्हें सम्मानित किया। जब मैं मुख्यमंत्री थी, तो सेंट स्टीफंस कॉलेज और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने मुझे सम्मानित किया। लेकिन दिल्ली यूनिवर्सिटी क्यों छिपाना चाहती है कि प्रधानमंत्री उनके छात्र थे? यह छापेमारी उसी चर्चा से ध्यान भटकाने की साजिश है।"

'यह वैसा ही जैसे कोयला घोटाले में मोदी पर छापेमारी हो' :


आतिशी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, "यह वैसा ही है जैसे कांग्रेस के समय के कोयला घोटाले या 2जी घोटाले में प्रधानमंत्री मोदी या दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर छापेमारी हो। कॉमनवेल्थ गेम्स या सीएनजी फिटनेस घोटाले में रेखा गुप्ता पर कार्रवाई की जाए। यह पूरी तरह से बेतुकी और राजनीतिक साजिश है।"

'आप कट्टर ईमानदार, डरने वाली नहीं' :


आतिशी ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा, "आम आदमी पार्टी ने कभी एक रुपये का भ्रष्टाचार नहीं किया और न ही करेगी। सत्येंद्र जैन के खिलाफ भी फर्जी मामले बनाए गए, उन्हें तीन साल जेल में रखा गया, लेकिन ईडी और सीबीआई को क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करनी पड़ी, क्योंकि उनके पास कोई सबूत नहीं था। बीजेपी की हर साजिश नाकाम हुई है और आगे भी होगी। हम उनकी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।"

बीजेपी के दावों पर पलटवार :


बीजेपी नेताओं के भ्रष्टाचार पर कार्रवाई के दावों पर आतिशी ने कहा, "अगर सौरभ भारद्वाज उस समय मंत्री ही नहीं थे, तो क्या 2जी घोटाले में प्रधानमंत्री मोदी पर छापेमारी होगी? क्या रेखा गुप्ता पर कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले में कार्रवाई होगी? यह सिर्फ और सिर्फ ध्यान भटकाने की साजिश है।"

आतिशी ने जोर देकर कहा कि आप दिल्ली की जनता की सेवा में जुटी रहेगी और बीजेपी की किसी भी साजिश से डरने वाली नहीं है।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.