Tranding
Sunday, July 6, 2025

24JT News Desk / Udaipur /June 29, 2025

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को कहा कि अधिवक्ता भारतीय न्याय व्यवस्था का अभिन्न स्तंभ हैं। उन्होंने कहा कि वकीलों की सेवा, समर्पण और समाज के पीड़ित वर्ग को त्वरित न्याय दिलाने में उनकी सक्रिय भूमिका राष्ट्र निर्माण में एक मजबूत आधारशिला की तरह कार्य करती है।

"मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अधिवक्ताओं को सम्मान - न्याय प्रणाली की रीढ़ बताते हुए राष्ट्र निर्माण में बताया अहम भागीदार" | Photo Source : DIPR
राजस्थान / मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अधिवक्ताओं को सम्मान - न्याय प्रणाली की रीढ़ बताते हुए राष्ट्र निर्माण में बताया अहम भागीदार

मुख्यमंत्री निवास पर हुई इस भेंट के दौरान राजस्थान बार काउंसिल की कार्यकारिणी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात की और राज्य बजट 2024-25 में काउंसिल को 7.50 करोड़ रुपये की एकमुश्त सहायता देने के लिए आभार प्रकट किया।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि राजस्थान बार काउंसिल न केवल विधिक सुधारों के क्रियान्वयन में बल्कि विधि शिक्षा, विधिक सहायता तथा समाजिक न्याय के क्षेत्रों में भी उल्लेखनीय योगदान दे रही है। उन्होंने जानकारी दी कि राज्य सरकार प्रदेश की अदालतों में चरणबद्ध रूप से अधोसंरचना और सुविधाओं का विस्तार कर रही है।

इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के अभियानों जैसे स्वच्छ भारत मिशन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और एक पेड़ मां के नाम का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसे अभियान समाज को सकारात्मक दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता वर्ग को भी अपने व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर सामाजिक सरोकारों से जुड़ना चाहिए, जिससे वे समाज में और भी गहरी सकारात्मक छाप छोड़ सकें।

बैठक में राजस्थान बार काउंसिल के अध्यक्ष श्री भुवनेश शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ता भी उपस्थित रहे। बैठक में प्रदेश की न्याय प्रणाली को और सुदृढ़ करने तथा विभिन्न विधिक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.