Tranding
Wednesday, July 30, 2025

24JT News Desk / Udaipur /July 24, 2025

जिले में गुरुवार शाम एक अहम निर्णय लेते हुए टोंक जिला कलेक्टर श्रीमती कल्पना अग्रवाल ने बटन दबाकर बीसलपुर बांध का गेट नंबर 10 एक मीटर तक खोल दिया, जिससे करीब 6000 क्यूसेक पानी प्रति सेकंड की दर से जलप्रवाह शुरू हो गया। यह निर्णय सायं 4 बजकर 56 मिनट पर लिया गया, जब बांध की जलस्तर क्षमता 315.50 आरएल मीटर पर पहुँच गई थी।

"बीसलपुर बांध का गेट खोलते ही जलप्रवाह शुरू, जिला कलेक्टर ने की अपील" | Photo Source : DIPR
राजस्थान / बीसलपुर बांध का गेट खोलते ही जलप्रवाह शुरू, जिला कलेक्टर ने की अपील

गौरतलब है कि बीते दिनों कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश हुई है, जिसके चलते बांध में पानी की आवक लगातार बनी हुई है। इसी को देखते हुए स्काडा सिस्टम के जरिए गेट को कम्प्यूटरीकृत तरीके से खोला गया। जलप्रवाह के इस अवसर पर विधिवत पूजा-अर्चना भी की गई।

उपस्थित गणमान्य अतिथियों में शामिल थे:


देवली-उनियारा विधायक श्री राजेंद्र गुर्जर

जिला प्रमुख श्रीमती सरोज बंसल

पुलिस अधीक्षक श्री राजेश मीणा

उप जिला प्रमुख आदेश कंवर

जिलाध्यक्ष श्री चंद्रवीर सिंह चौहान

देवली प्रधान समेत अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी

जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने मौके पर कहा कि,
"बीसलपुर बांध जयपुर, अजमेर और टोंक जैसे जिलों के लिए पेयजल का मुख्य स्रोत है। साथ ही जिले के लघु, वृहद एवं मध्यम बांधों में पानी की भरपूर आवक से अब पेयजल और सिंचाई दोनों के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध रहेगा, जिससे क्षेत्र में फसल उत्पादन भी बेहतर होगा।"

उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे नदी के बहाव क्षेत्र में जाने से बचें और सतर्क रहें।

बीसलपुर बांध के अधीक्षण अभियंता प्रहलाद राय खोईवाल के अनुसार,

"गेट नंबर 10 को एक मीटर खोला गया है, जिससे करीब 6000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। यह निकासी पूरी तरह से बांध में जल आवक के अनुरूप की जा रही है और आगे भी स्थिति के अनुसार जल प्रवाह या गेट बंद करने का निर्णय लिया जाएगा।"

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.