24JT News Desk
/
Udaipur
/September 1, 2025
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार देर रात बाबा रामदेव जी के पावन धाम रामदेवरा से जैसलमेर पहुंचे। रविवार सुबह उन्होंने सर्किट हाउस में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में चल रही प्रशासनिक और विकासात्मक योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।
"केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का जैसलमेर दौरा: विकास कार्यों की ली समीक्षा, स्व. कर्नल सोनाराम को दी श्रद्धांजलि" | Photo Source : DIPR
राजस्थान
/
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का जैसलमेर दौरा: विकास कार्यों की ली समीक्षा, स्व. कर्नल सोनाराम को दी श्रद्धांजलि
श्री शेखावत ने अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं की ग्राउंड रिपोर्ट लेते हुए व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश भी जारी किए। उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्यों में गति लाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने मोहनगढ़ पहुंचकर जैसलमेर-बाड़मेर के पूर्व सांसद स्वर्गीय कर्नल सोनाराम चौधरी के निवास पर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार को ढांढस बंधाया और गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
इस अवसर पर राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह बिश्नोई, समाजसेवी दलपत हिंगड़ा सहित कई जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।