Tranding
Wednesday, July 30, 2025

24JT News Desk / Udaipur /July 11, 2025

अजमेर जिले के वार्ड 80 स्थित आशापुरा नगर में शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने शीतला माता मंदिर के पास विभिन्न गलियों में बनने वाली सीसी सड़कों के निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। यह निर्माण कार्य करीब 1600 मीटर लंबी सीसी सड़क के रूप में किया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत 85 लाख रुपए है।

"विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने आशापुरा नगर में सीसी सड़क निर्माण कार्य का किया शुभारंभ" | Photo Source : DIPR
राजस्थान / विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने आशापुरा नगर में सीसी सड़क निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

इस मौके पर श्री देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता प्रत्येक वार्ड में बुनियादी सुविधाओं का समुचित विकास सुनिश्चित करना है। आशापुरा नगर में सड़कों की हालत को लेकर लंबे समय से स्थानीय नागरिकों की मांग रही है, जिसे अब मूर्त रूप दिया जा रहा है। इस सड़क निर्माण से क्षेत्रवासियों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी, खासकर बरसात के मौसम में होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि अजमेर शहर का चहुंमुखी विकास उनका लक्ष्य है। नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण और अन्य संबंधित विभागों के समन्वय से सड़कों, नालियों, पेयजल एवं विद्युत जैसी मूलभूत सुविधाओं के कार्यों में तेजी लाई जा रही है। वार्ड स्तर पर योजनाबद्ध ढंग से इन कार्यों को मजबूती दी जा रही है जिससे आमजन को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचे।

श्री देवनानी ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे स्वच्छता, सहयोग और निगरानी के माध्यम से विकास कार्यों में भागीदारी निभाएं, ताकि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से पूर्ण हो सके। उन्होंने कहा, “जनसहयोग से हम एक स्वच्छ, सुंदर और स्मार्ट अजमेर शहर का निर्माण कर सकते हैं।”

इस अवसर पर पार्षद धर्मेंद्र सिंह चौहान, विक्रम सिंह राठौड़, आशीष शर्मा, पं. दिव्य प्रकाश, शकुंतला चौहान, राजू कुमार लालवानी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.