मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के "विकसित भारत 2047" विज़न को साकार करने की दिशा में राजस्थान सरकार प्रतिबद्ध है और पहला बजट पेश करने के साथ ही राज्य में दीर्घकालिक विकास योजनाओं को गति दी जा रही है। उन्होंने ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे, जयपुर मेट्रो विस्तार और अक्षय ऊर्जा जैसी परियोजनाओं को राज्य की प्रगति का आधार बताया।
पंजाब नेशनल बैंक बना विकास में भागीदार
श्री शर्मा ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक अब राजस्थान की विकास यात्रा का भागीदार बन रहा है। उन्होंने बताया कि यह बैंक पहले से ही केंद्र एवं राज्य सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं में अहम भूमिका निभाता रहा है। अब यह साझेदारी राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास को नई दिशा देगी।
वित्तीय संसाधनों की भूमिका को बताया अहम
मुख्यमंत्री ने गांव से लेकर शहर तक विकास के लिए वित्तीय संसाधनों को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना जैसी योजनाओं के माध्यम से गरीबों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है। उन्होंने PNB से अपील की कि बैंकिंग सुविधाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने में अग्रणी भूमिका निभाए, खासतौर पर एमएसएमई इकाइयों को सहयोग देने के लिए आगे आए।
आधारभूत परियोजनाओं को मिलेगा वित्तीय बल
एमओयू पर राज्य के वित्त (व्यय) विभाग के शासन सचिव और PNB के ज़ोनल हेड ने हस्ताक्षर किए। इसके तहत सड़क, ऊर्जा, स्वच्छता और पेयजल जैसे क्षेत्रों की परियोजनाओं को गति देने के लिए बैंक 21,000 करोड़ रुपये का ऋण उपलब्ध कराएगा। इससे राज्य की इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं को वित्तीय मजबूती मिलेगी।
इस अवसर पर मुख्य सचिव सुधांश पंत, मुख्यमंत्री कार्यालय के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल, प्रमुख शासन सचिव (वित्त) वैभव गालरिया, पंजाब नेशनल बैंक के एमडी एवं सीईओ अशोक चंद्र सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और बैंक प्रतिनिधि मौजूद रहे।