Tranding
Wednesday, July 30, 2025

24JT News Desk / Udaipur /July 14, 2025

सोमवार को केन्द्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री श्री भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा ने राजस्थान के आकांक्षी जिले सिरोही में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया और जमीनी हकीकत का जायज़ा लिया।

"केन्द्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री ने सिरोही में विकास कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण" | Photo Source : DIPR
राजस्थान / केन्द्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री ने सिरोही में विकास कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

मंत्री श्री वर्मा ने सबसे पहले राजपुरा गांव में जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत संचालित योजनाओं की प्रगति का अवलोकन किया। इस दौरान अधिकारियों ने उन्हें बताया कि जल जीवन मिशन शुरू होने से पूर्व यहां की जलापूर्ति पनघट योजना पर आधारित थी, जिसमें एक नलकूप से दो भूतल जलाशयों के माध्यम से ग्रामीणों को पानी मिल रहा था। ग्रामीण सार्वजनिक नलों से पानी भरकर लाते थे।

मिशन के तहत अब इस गांव में ₹127.13 लाख की लागत से एक 150 केएल उच्च जलाशय, 50 केएल स्वच्छ जलाशय, पंप हाउस एवं मुख्य पाइपलाइन तथा वितरण लाइनें बिछाई गई हैं। इससे गांव के सभी 559 घरों में नल से जल की सुविधा सुनिश्चित हुई है।

निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने पाइपलाइन बिछाने के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की शिकायत की, जिस पर मंत्री ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को मरम्मत के निर्देश दिए। साथ ही कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए उन्होंने लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।

आबूराज वाटिका का अवलोकन, पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश


इसके पश्चात मंत्री श्री वर्मा ने वीरवाड़ा ग्राम में आबूराज वाटिका का भ्रमण किया। उन्होंने वहां पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। ग्राम पंचायत द्वारा कुछ वर्ष पूर्व आरंभ की गई इस वाटिका के सौंदर्यीकरण में मनरेगा एवं पंचायतीराज योजनाओं के तहत निर्माण कार्य कराए गए हैं। आज यह स्थल योग, व्यायाम, जॉगिंग और सामाजिक आयोजनों का केन्द्र बन चुका है।

इस अवसर पर सिरोही सांसद श्री लुंबाराम चौधरी, विधायक श्री समाराम गरासिया, जिला प्रमुख श्री अर्जुनराम पुरोहित, प्रधान श्री हंसमुख मेघवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।

बायोगैस प्लांट और गोट ब्रीडिंग प्रोग्राम का भी निरीक्षण


मंत्री श्री वर्मा ने बाद में मालप क्षेत्र में बायोगैस प्लांट और सिरोही गोट ब्रीड इंप्रूवमेंट कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण किया। इस परियोजना के तहत 130 घरों को जोड़कर जैविक ऊर्जा की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

इस दौरान मंत्री ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए प्राकृतिक खेती और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की।

सिरोही पहुंचने पर हुआ गर्मजोशी से स्वागत


इससे पूर्व सिरोही आगमन पर केन्द्रीय मंत्री श्री वर्मा का सर्किट हाउस में भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में स्थानीय सांसद श्री लुंबाराम चौधरी, विधायक श्री समाराम गरासिया, जिला प्रमुख श्री अर्जुनराम पुरोहित, प्रधान श्री हंसमुख मेघवाल, कलेक्टर श्रीमती अल्पा चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री अनिल बेनीवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे।

मंत्री श्री वर्मा ने सारणेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और विश्व कल्याण की कामना की।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.