Tranding
Wednesday, July 30, 2025

24JT News Desk / Udaipur /July 13, 2025

केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव ने रविवार को नीमराणा के पास स्थित बावड़ी क्षेत्र में स्टेट हाईवे-111A (नीमराणा से हरियाणा सीमा तक) सड़क परियोजना का शिलान्यास किया। यह सड़क करीब 50 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी और नीमराणा से नाघोड़ी, घिलोठ, डाबड़वास, चावण्डी, माँढ़ण, गिगलाना, रायसराना, बिघाना जाट होते हुए हरियाणा सीमा तक की कनेक्टिविटी को सुदृढ़ बनाएगी।

"नीमराणा से हरियाणा सीमा तक सड़क का शिलान्यास, केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने किया उद्घाटन — जनता से मिले सम्मान के लिए जताया आभार" | Photo Source : DIPR
राजस्थान / नीमराणा से हरियाणा सीमा तक सड़क का शिलान्यास, केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने किया उद्घाटन — जनता से मिले सम्मान के लिए जताया आभार

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीते दो वर्षों में नीमराणा और आसपास के क्षेत्र के लिए लगभग 270 किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण हेतु 270 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई, जिसमें यह 48 किलोमीटर की सड़क भी शामिल है।

श्री यादव ने नीमराणा की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा,

“यहां की जनता ने जो स्नेह, आशीर्वाद और सम्मान दिया, वह मेरे लिए जीवन भर की पूंजी है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल शिलान्यास नहीं, बल्कि जनता को धन्यवाद देने और विकास की प्रतिबद्धता दोहराने का है।”

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथन "सरकारी योजनाओं को शत-प्रतिशत लागू करना ही सच्ची धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय है" को उद्धृत करते हुए कहा कि सरकार इसी सोच के साथ काम कर रही है। उन्होंने खेलों और ग्रामीण विकास पर भी बल देते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए पुस्तकालय, खेल मैदान और खेल आयोजनों को बढ़ावा देना आवश्यक है।

600 से अधिक गांवों का दौरा, 383 कार्यक्रमों में लिया हिस्सा


श्री यादव ने बताया कि बीते एक साल में उन्होंने लोकसभा क्षेत्र में 600 से अधिक गांवों का भ्रमण किया और 383 से ज्यादा कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने आमजन की समस्याओं को नजदीक से समझने और उन्हें हल करने की दिशा में निरंतर कार्य किया।

पूर्वी राजस्थान की जल समस्या पर भी बोले मंत्री


केंद्रीय मंत्री ने पूर्वी राजस्थान की जल समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सहयोग से केंद्र सरकार ने नदियों को जोड़ने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं।
उन्होंने बताया कि पार्वती-काली सिंध-चंबल परियोजना को केंद्र ने मंजूरी दे दी है, जिसके तहत राजस्थान को कुल 4,102 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी मिलेगा, और 300 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी अलवर, राजगढ़, रैनी, मालाखेड़ा, उमरैण जैसे क्षेत्रों में जलाशयों के माध्यम से उपलब्ध होगा।

किताब भेंट कर किया गया सम्मान


इस अवसर पर आयोजकों की ओर से केंद्रीय मंत्री को एक पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया। मंत्री ने पुस्तक को अपने कार्यालय में रखने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में बहरोड़ विधायक डॉ. जसवंत यादव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.