24JT News Desk
/
Udaipur
/July 1, 2025
अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस (5 जुलाई) एवं सहकारिता मंत्रालय के चतुर्थ स्थापना दिवस (6 जुलाई) के अवसर पर प्रदेश भर में सहकारिता विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार से वृहद् पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया, जो आगामी 6 जुलाई तक जारी रहेगा।
"सहकारिता दिवस पर शुरू हुआ वृहद् पौधारोपण अभियान, प्रदेशभर में लगाए जा रहे हैं पौधे" | Photo Source : DIPR
राजस्थान
/
सहकारिता दिवस पर शुरू हुआ वृहद् पौधारोपण अभियान, प्रदेशभर में लगाए जा रहे हैं पौधे
इस अभियान के तहत सहकारिता विभाग के कार्यालयों एवं विभिन्न सहकारी संस्थाओं के परिसरों में बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देना है।
अभियान के पहले दिन राजधानी स्थित नेहरू सहकार भवन में कृभको (इफको समूह की इकाई) द्वारा विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त रजिस्ट्रार (प्रथम) श्रीमती शिल्पी पांडे, अतिरिक्त रजिस्ट्रार (मा.सं.वि.) श्री भोमा राम, एवं अतिरिक्त रजिस्ट्रार (द्वितीय) श्री संदीप खण्डेलवाल सहित सहकारिता विभाग एवं कृभको के अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने स्वंय पौधारोपण कर अधिकाधिक पेड़ लगाने का संदेश दिया तथा सभी कर्मचारियों और आमजन से पर्यावरण के संरक्षण में सहयोग की अपील की। वहीं प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी सहकारी संस्थानों एवं विभागीय कार्यालयों में पौधे रोपित किए गए।
उल्लेखनीय है कि यह अभियान अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला का एक अहम हिस्सा है।
पर्यावरण संरक्षण और सहकारिता के मूल्यों के प्रति जागरूकता लाने वाला यह अभियान निश्चित रूप से समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक प्रभावी कदम माना जा रहा है।