Tranding
Sunday, July 6, 2025

24JT News Desk / Udaipur /June 21, 2025

शनिवार को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उदयपुर शहर ने खुशनुमा मौसम के बीच योग की साधना को सामूहिक ऊर्जा और उत्साह के साथ अपनाया। जिला स्तरीय मुख्य आयोजन गांधी ग्राउंड में संपन्न हुआ, जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व व उपनिवेशन मंत्री श्री हेमन्त मीणा उपस्थित रहे। उनके साथ मंच पर प्रभारी सचिव श्री टी. रविकांत, कृषि व उद्यानिकी मंत्री श्री किरोड़ी लाल मीणा, लोकसभा सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, विधायकगण, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, आईजी राजेश मीणा, कलेक्टर नमित मेहता और एसपी योगेश गोयल सहित जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

"11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: उदयपुर में उमंग-उत्साह के साथ मना योग महोत्सव" | Photo Source : DIPR
राजस्थान / 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: उदयपुर में उमंग-उत्साह के साथ मना योग महोत्सव, गांधी ग्राउंड बना योगमय योग के रंग में रंगा जिला, 2.5 लाख से अधिक लोगों ने किया सामूहिक अभ्यास, मौसम ने बढ़ाया उत्सव का आन

दीप प्रज्वलन से हुई शुरुआत, पूरे शहर में हुआ योगाभ्यास


कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. राजीव भट्ट ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि योगाभ्यास की रूपरेखा सहायक नोडल अधिकारी वैद्य शोभालाल औदिच्य ने प्रस्तुत की। इस अवसर पर जिले के विभिन्न 14 स्थानों पर एक साथ योगाभ्यास आयोजित हुआ, जिसमें करीब 2.5 लाख से अधिक नागरिकों ने भाग लिया। हल्की बारिश और ठंडी हवाओं ने योग के माहौल को और अधिक आनंददायक बना दिया।

प्रधानमंत्री का संदेश और स्वास्थ्य पर बल


कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का विशेष संदेश लाइव प्रसारित किया गया। उन्होंने योग को भारतीय संस्कृति की आत्मा बताते हुए इसे जीवनशैली का अहम हिस्सा बनाने की अपील की। उन्होंने स्वास्थ्य के लिए तेल के उपयोग में 10% कटौती की सलाह भी दी।

मतदान की शपथ और सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन


प्रभारी मंत्री श्री मीणा के नेतृत्व में स्वीप प्रभारी डॉ. देवीलाल गर्ग ने सभी प्रतिभागियों को निष्पक्ष और निर्भीक मतदान की शपथ दिलाई। वहीं योगी मोहित मेनारिया द्वारा 101 सूर्य नमस्कार का प्रेरणादायक प्रदर्शन कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रहा, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

सम्मान और संकल्प


कार्यक्रम के समापन पर प्रभारी मंत्री व अन्य अतिथियों ने योग प्रशिक्षकों, आयोजन से जुड़े अधिकारियों और विशेष प्रदर्शन करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सभी प्रतिभागियों ने नियमित योग को जीवन में शामिल करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का सामूहिक संकल्प लिया।

संगठनों की व्यापक भागीदारी


इस भव्य आयोजन में प्रशासन, शिक्षा विभाग, नगर निगम, पुलिस, यूडीए, पतंजलि योग समिति, दाउदी बोहरा समाज, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड, और कई स्वयंसेवी संगठनों की उल्लेखनीय सहभागिता रही। कार्यक्रम की कमान अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री वारसिंह के नेतृत्व में शानदार तरीके से संभाली गई।

योग दिवस ने यह स्पष्ट कर दिया कि जब स्वास्थ्य, संस्कृति और समर्पण एक साथ हों, तो समाज को नई ऊर्जा मिलती है।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.