कर्नल राठौड़ ने बताया कि राज्य सरकार सर्कुलर इकोनॉमी को केंद्र में रखकर उद्योग जगत में एक नई क्रांति लाने की दिशा में कार्य कर रही है। इस नीति के तहत संसाधनों के पुनः उपयोग को प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे उद्योग न सिर्फ पर्यावरण के अनुकूल होंगे बल्कि सतत विकास की ओर अग्रसर भी होंगे।
उन्होंने घोषणा की कि राज्य में आधुनिक मॉडल इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना की जाएगी, जिनमें विश्वस्तरीय अधोसंरचना उपलब्ध कराई जाएगी। इन पार्कों से बड़े पैमाने पर निवेश को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं के लिए नए रोज़गार के अवसर सृजित होंगे।
राज्य सरकार की निवेशोन्मुख सोच का उल्लेख करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि RIICO के अंतर्गत शून्य कराधान व्यवस्था (Zero Tax Regime) लागू करने की दिशा में विचार चल रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इससे मिलने वाला समस्त राजस्व औद्योगिक अधोसंरचना के विकास में पुनर्निवेशित किया जाएगा। यह कदम राजस्थान को निवेशकों के लिए एक आकर्षक और प्रतिस्पर्धी गंतव्य बनाएगा।
अपने संबोधन में कर्नल राठौड़ ने कहा,
"नीतिगत निर्णयों की ज़िम्मेदारी सरकार की होती है और हम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन तथा मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी के नेतृत्व में उद्योग जगत की सभी अपेक्षाओं पर खरे उतरने हेतु प्रतिबद्ध हैं।"
इस अवसर पर आयोजित बैठक में जोधपुर सांसद श्री राजेन्द्र गहलोत, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री घनश्याम ओझा, राज्यसभा सांसद श्री प्रसन्नचंद मेहता, मारवाड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि, राजस्थान स्टील एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री प्रकाश जीरावला, लघु उद्योग भारती के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष श्री शंतीलाल बालड समेत 150 से अधिक प्रबुद्ध उद्यमियों ने भाग लिया।