Tranding
Wednesday, July 30, 2025

24JT News Desk / Udaipur /July 11, 2025

राजस्थान सरकार प्रदेश के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए पूरी तरह संकल्पित है और इस दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। यह बात उद्योग एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शुक्रवार को जोधपुर में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान कही। उन्होंने स्थानीय उद्यमियों और विभागीय अधिकारियों के साथ औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े विविध पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श किया।

"राजस्थान में औद्योगिक विकास को नई दिशा देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध: कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़" | Photo Source : DIPR
राजस्थान / राजस्थान में औद्योगिक विकास को नई दिशा देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध: कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़

कर्नल राठौड़ ने बताया कि राज्य सरकार सर्कुलर इकोनॉमी को केंद्र में रखकर उद्योग जगत में एक नई क्रांति लाने की दिशा में कार्य कर रही है। इस नीति के तहत संसाधनों के पुनः उपयोग को प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे उद्योग न सिर्फ पर्यावरण के अनुकूल होंगे बल्कि सतत विकास की ओर अग्रसर भी होंगे।

उन्होंने घोषणा की कि राज्य में आधुनिक मॉडल इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना की जाएगी, जिनमें विश्वस्तरीय अधोसंरचना उपलब्ध कराई जाएगी। इन पार्कों से बड़े पैमाने पर निवेश को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं के लिए नए रोज़गार के अवसर सृजित होंगे।

राज्य सरकार की निवेशोन्मुख सोच का उल्लेख करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि RIICO के अंतर्गत शून्य कराधान व्यवस्था (Zero Tax Regime) लागू करने की दिशा में विचार चल रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इससे मिलने वाला समस्त राजस्व औद्योगिक अधोसंरचना के विकास में पुनर्निवेशित किया जाएगा। यह कदम राजस्थान को निवेशकों के लिए एक आकर्षक और प्रतिस्पर्धी गंतव्य बनाएगा।

अपने संबोधन में कर्नल राठौड़ ने कहा,

"नीतिगत निर्णयों की ज़िम्मेदारी सरकार की होती है और हम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन तथा मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी के नेतृत्व में उद्योग जगत की सभी अपेक्षाओं पर खरे उतरने हेतु प्रतिबद्ध हैं।"

इस अवसर पर आयोजित बैठक में जोधपुर सांसद श्री राजेन्द्र गहलोत, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री घनश्याम ओझा, राज्यसभा सांसद श्री प्रसन्नचंद मेहता, मारवाड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि, राजस्थान स्टील एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री प्रकाश जीरावला, लघु उद्योग भारती के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष श्री शंतीलाल बालड समेत 150 से अधिक प्रबुद्ध उद्यमियों ने भाग लिया।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.