इस मौके पर राजस्थान के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने इस सम्मान को राज्य के लिए गर्व का विषय बताते हुए विभाग की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ‘राज किसान साथी’ राज्य सरकार की नवाचार और किसान कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
“राजस्थान सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि किसानों सहित समाज के हर वर्ग को एक ही मंच पर सभी सेवाएं पारदर्शिता, गति और सुविधा के साथ उपलब्ध हों। 'राज किसान साथी' इसी दृष्टिकोण का परिणाम है,” – कर्नल राज्यवर्धन राठौड़
डिजिटल कृषि में राजस्थान का नेतृत्व
कर्नल राठौड़ ने कहा कि 'राज किसान साथी' ने डिजिटल एग्रीकल्चर गवर्नेंस के क्षेत्र में नया मापदंड स्थापित किया है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए किसानों को मानव हस्तक्षेप रहित, पारदर्शी और समयबद्ध सेवाएं मिल रही हैं, जिससे उन्हें सशक्त बनाने में सहायता मिली है।
राजस्थान इस तरह की एकीकृत डिजिटल प्रणाली विकसित करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
क्या है 'राज किसान साथी'?
‘राज किसान साथी’ एक सिंगल विंडो ऑनलाइन इंटीग्रेटेड पोर्टल है, जिसे “Ease of Doing Farming” की परिकल्पना के तहत तैयार किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से कृषि एवं सहायक विभागों के 120 से अधिक मॉड्यूल्स को पूरी तरह पेपरलेस और फेसलेस तरीके से जोड़ा गया है।
प्रमुख उपलब्धियां:
* 73 लाख से अधिक किसान पोर्टल से जुड़े
* ₹3,500 करोड़ से अधिक की राशि DBT के जरिए वितरित
* 58,000+ छात्राएं ₹100 करोड़ से अधिक छात्रवृत्तियों से लाभान्वित
* 1 लाख+ लाइसेंस डिजिटल माध्यम से जारी
* 1.1 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण ‘राजएग्रीक्यूसी’ ऐप के जरिए
प्रौद्योगिकी आधारित नवाचार:
* जियो टैग्ड वेरिफिकेशन
* AI/ML आधारित फसल रोग प्रबंधन
* डिजिटल लाइसेंसिंग
* सीड मिनीकिट्स की होम डिलीवरी
इस पहल से 1320 टन कागज की बचत, DBT भुगतान में 33 गुना बढ़ोतरी, और डिजिटल ट्रैकिंग के चलते धोखाधड़ी में कमी जैसे ठोस परिणाम सामने आए हैं।
राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया प्रयास
‘राज किसान साथी’ की सफलता को कई राष्ट्रीय मंचों पर सराहा गया है:
* राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस अवॉर्ड 2023-24 (सिल्वर)
* स्कॉच अवॉर्ड्स
* प्रधानमंत्री उत्कृष्ट लोक प्रशासन अवॉर्ड (फाइनलिस्ट)
* DARPG की ‘मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस’ पुस्तिका में उल्लेख
* 28वें राष्ट्रीय सुशासन सम्मेलन में प्रस्तुति
मध्यप्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों ने भी इस मॉडल को अपनाने में रुचि दिखाई है।