Tranding
Wednesday, August 27, 2025

24JT News Desk / Udaipur /June 20, 2025

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय विजय रूपाणी को गांधीनगर में श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने दिवंगत नेता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें राष्ट्र की राजनीति का एक समर्पित और प्रेरणादायक चेहरा बताया।

"मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का गुजरात दौरा: दिवंगत विजय रूपाणी को श्रद्धांजलि" | Photo Source : DIPR
राजस्थान / मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का गुजरात दौरा: दिवंगत विजय रूपाणी को श्रद्धांजलि, कहा – “हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत थे रूपाणी जी”

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा, “श्री विजय रूपाणी जी ने पार्षद, मेयर से लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री पद तक, हर जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा और सेवा भावना के साथ निभाया। उनका जीवन हम सभी जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनका असमय निधन न केवल गुजरात, बल्कि पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है।”

मुख्यमंत्री ने ईश्वर से प्रार्थना की कि वे दिवंगत आत्मा को अपने परमधाम में स्थान प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल दें।

गांधीनगर में आयोजित प्रार्थना सभा में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी. आर. पाटिल, गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नेता व गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.