कार्यक्रम स्थल पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का पर्यटन विभाग की आयुक्त रुक्मणि रियाड़, FHTR के अध्यक्ष कुलदीप सिंह चंदेला, महासचिव सीए वीरेंद्र एस. शेखावत, एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र एस. शाहपुरा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने स्वागत किया।
पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
उपमुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि,
“राजस्थान सरकार का लक्ष्य राज्य में अधिक से अधिक पर्यटकों की आवक को बढ़ाना है। पर्यटन क्षेत्र के सुविधागत विकास पर सरकार 5000 करोड़ रुपये खर्च करेगी।”
उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र के सहयोग से पर्यटन क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा। साथ ही, पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए तकनीकी उपाय भी अपनाए जा रहे हैं। इस क्रम में पर्यटक मोबाइल एप भी लॉन्च किया जाएगा, जिससे यात्रियों को राज्य में सुविधाएं, मार्गदर्शन और आपातकालीन सहायता उपलब्ध करवाई जा सके।
राजस्थान की ब्रांडिंग पर फोकस
दिया कुमारी ने कहा कि आज के दौर में मार्केटिंग और ब्रांडिंग का विशेष महत्त्व है।
“राज्य सरकार और पर्यटन विभाग मिलकर राजस्थान की ऐतिहासिक धरोहर, संस्कृति और कला का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से हम राज्य को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर सशक्त रूप से स्थापित कर सकते हैं।”
कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर पर्यटन आयुक्त रुक्मणि रियाड़, FHTR अध्यक्ष कुलदीप सिंह चंदेला, महासचिव सीए वीरेंद्र शेखावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र शाहपुरा, तथा अन्य उद्योग से जुड़े गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।