Tranding
Wednesday, July 30, 2025

24JT News Desk / Udaipur /July 13, 2025

राजस्थान सरकार के पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने आज उदयपुर सर्किट हाउस में प्रदेशभर से आए गोशाला संचालकों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने गोशालाओं के विकास, संचालन और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर विस्तृत चर्चा की।

"गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने की गोशाला संचालकों के साथ समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश" | Photo Source : DIPR
राजस्थान / गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने की गोशाला संचालकों के साथ समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

मंत्री श्री कुमावत ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर नंदीशाला की स्थापना के कार्य को प्राथमिकता के साथ अंजाम दिया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में संचालित मोबाइल वेटरनरी वैन सेवा का अधिकतम लाभ उठाया जाए, ताकि बीमार पशुओं को समय पर चिकित्सा सुविधा मिल सके।

उन्होंने बताया कि कोई भी पशुपालक टोल-फ्री नंबर 1962 पर कॉल कर इस सेवा का लाभ ले सकता है। यह वैन पशु चिकित्सक, सहायक स्टाफ और आवश्यक दवाइयों से सुसज्जित होती है और यह पूरी तरह निःशुल्क है।

बैठक के दौरान मंत्री ने गौशाला विकास योजना, मृत पशु निस्तारण, गौवंश टीकाकरण, तथा मंगला पशु बीमा योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं की गहन समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जाए।

उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि ग्राम पंचायतों को शव निस्तारण हेतु उपयुक्त आबादी भूमि उपलब्ध कराई जाए तथा सभी पशुपालकों को पशु बीमा योजना की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाई जाए।

बैठक में उपस्थित गोशाला संचालकों ने अपनी विभिन्न समस्याएं और सुझाव भी मंत्री के समक्ष रखे, जिन पर मंत्री श्री कुमावत ने त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीपेंद्र सिंह राठौड़, सरस डेयरी के चेयरमैन डालचंद डांगी, संयुक्त निदेशक डॉ. सुरेश जैन, अतिरिक्त निदेशक डॉ. लक्ष्मीनारायण मीणा, तथा गोपालन और पशुपालन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.