Tranding
Tuesday, October 14, 2025

24JT News Desk / Udaipur /September 10, 2025

राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने कहा कि शहरी सहकारी बैंक देश की आर्थिक समृद्धि के मजबूत स्तंभ बन सकते हैं, यदि वे "सहकार से समृद्धि" के मूलमंत्र को व्यवहार में लाएं। उन्होंने कहा कि बैंक प्रबंधन से जुड़े पदाधिकारी खुद को मालिक नहीं, बल्कि न्यासी समझें — यही सोच सहकारिता के मूल सिद्धांतों को मजबूती प्रदान करेगी।

"राज्यपाल ने शहरी सहकारी बैंकों से वैश्विक प्रतिस्पर्धा हेतु तैयार रहने का किया आह्वान" | Photo Source : DIPR
राजस्थान / राज्यपाल ने शहरी सहकारी बैंकों से वैश्विक प्रतिस्पर्धा हेतु तैयार रहने का किया आह्वान

राज्यपाल बुधवार को राजधानी जयपुर के एक निजी होटल में आयोजित 'द राजस्थान अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक' और 'द गुजरात को-ऑपरेटिव बैंक फेडरेशन लिमिटेड' की संयुक्त संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंक न केवल वित्तीय लेनदेन के केंद्र हैं, बल्कि वे आमजन के लिए रोजगार और आय सृजन के भी प्रभावी माध्यम बन सकते हैं।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सहकारी संस्थाओं का मूल उद्देश्य "सबका साथ, सबका विकास" होना चाहिए। यदि ये बैंक समय के अनुरूप खुद को अधिक समावेशी, दक्ष और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के योग्य बनाते हैं, तो ‘विकसित भारत’ का सपना शीघ्र ही साकार हो सकता है।

राज्यपाल ने सहकारी बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े सभी हितधारकों से आह्वान किया कि वे जनसहभागिता को बढ़ावा दें और पारदर्शिता व उत्तरदायित्व को प्राथमिकता देते हुए कार्य करें।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.