Tranding
Sunday, July 6, 2025

24JT News Desk / Udaipur /June 30, 2025

मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के तहत अब राज्य के दुग्ध उत्पादक पशुपालकों को हर महीने नियमित भुगतान मिलेगा। यह घोषणा राज्य के पशुपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने सोमवार को सचिवालय में आयोजित डेयरी विभाग की समीक्षा बैठक में की।

"अब हर महीने मिलेगा दूध उत्पादकों को भुगतान, सीमावर्ती दुग्ध संघों के लिए बनेगी अलग योजना - डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत की बड़ी घोषणाएं" | Photo Source : DIPR
राजस्थान / अब हर महीने मिलेगा दूध उत्पादकों को भुगतान, सीमावर्ती दुग्ध संघों के लिए बनेगी अलग योजना - डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत की बड़ी घोषणाएं

मंत्री कुमावत ने अधिकारियों को योजना के तहत लंबित भुगतानों को शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में इस योजना के लिए पहले 600 करोड़ रुपये स्वीकृत थे, जिसे संशोधित कर 500 करोड़ रुपये किया गया। अब तक 468.32 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं, जबकि शेष राशि भुगतान प्रक्रिया में है।

2025-26 के लिए 650 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। अब जुलाई से दूध उत्पादकों को हर माह योजना की राशि नियमित रूप से मिलेगी। जनवरी से मार्च तक की बकाया राशि इसी सप्ताह जारी कर दी जाएगी, जबकि अप्रैल-जून की राशि जुलाई के अंत तक किसानों के खातों में पहुँचा दी जाएगी।

स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में फिर बटेगा दूध पाउडर


पन्नाधाय बाल गोपाल योजना के तहत 2025-26 में 66 हजार स्कूलों में मिड-डे मील में दूध पाउडर की सप्लाई की जिम्मेदारी आरसीडीएफ को सौंपी गई है। पहले चरण में 3700 मीट्रिक टन दूध पाउडर की आपूर्ति की जाएगी जिससे 60 लाख विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।

वहीं मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना के तहत 62 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों के लगभग 10 लाख बच्चों को 1400 मीट्रिक टन दूध पाउडर वितरित किया जाएगा।

डेयरी में 504 पदों पर होगी भर्ती, जल्द शुरू होंगे आवेदन


आरसीडीएफ व राज्य के विभिन्न डेयरी संघों में 504 पदों पर भर्ती को लेकर तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। मंत्री कुमावत ने निर्देश दिए कि राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड के माध्यम से जुलाई के पहले पखवाड़े से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाए।

इसके अलावा जैसलमेर, राजसमंद और बारां के नवगठित दुग्ध संघों के लिए 106 नए पद और घाटे से उबर चुके 9 अन्य संघों के लिए 390 पदों की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा जाएगा।

सीमावर्ती दुग्ध संघों के लिए बनेगी विशेष नीति


गुजरात सीमा से सटे उदयपुर, बांसवाड़ा, रानीवाड़ा-जालौर और बाड़मेर दुग्ध संघों के लिए विशेष योजना तैयार की जा रही है। इन क्षेत्रों में दुग्ध प्रोसेसिंग प्लांट्स को अपग्रेड किया जाएगा, साथ ही प्रति लीटर अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

दुर्घटना व स्वास्थ्य बीमा की प्रीमियम राशि में छूट, पशुपालकों के लिए विशेष लाभ की योजनाएं भी लागू की जाएंगी।

महिला दुग्ध सचिवों को मिलेगा प्रशिक्षण


जयपुर, सीकर, भरतपुर और टोंक की दुग्ध समितियों की 48 महिला सचिवों को गुजरात की बनास डेयरी में 4 से 6 जुलाई तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भेजा जाएगा ताकि डेयरी संचालन को और मुनाफे में लाया जा सके।

और भी कई घोषणाएं


मानसून सत्र में राज्यभर में पौधारोपण अभियान

गोबर से ऑर्गेनिक खाद के उत्पादन को बढ़ावा

कैटल फीड प्लांट व यूएसटी प्लांट की प्रगति की समीक्षा

बैठक में आरसीडीएफ की एमडी श्रीमती श्रुति भारद्वाज, महाप्रबंधक श्री संतोष कुमार शर्मा, वित्तीय सलाहकार डॉ. आकाश आला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.