डॉ. मीणा ने कृषि अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्रीय निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित निगरानी रखें और कृषि आदान विक्रेताओं, बीज-उर्वरक तथा कीटनाशी निर्माताओं के प्रतिष्ठानों का समय-समय पर निरीक्षण करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कहीं अवैध विक्रय या निर्माण की जानकारी मिलती है, तो तत्काल कार्रवाई की जाए और दोषियों को बख्शा न जाए।
बड़ी कार्रवाई: कई गोदाम सीज, भारी मात्रा में सामग्री जप्त
बता दें कि बीकानेर में कृषि आदान गुणवत्ता नियंत्रण अभियान के तहत बड़े पैमाने पर छापेमारी की गई। भूरा कॉम्प्लेक्स, समतानगर स्थित कई गोदामों पर शनिवार रात से रविवार सुबह तक कार्रवाई जारी रही। पूछताछ में जब संबंधित फर्में गोदामों का वैध लाइसेंस नहीं दिखा पाईं, तो इन्हें अवैध घोषित कर दिया गया।
कार्रवाई में विभिन्न अधिकारियों द्वारा भारी मात्रा में सामग्री जब्त की गई:
सुभाष चंद्र (सहायक निदेशक कृषि): जमींदार विकास सेवा सहकारी समिति के गोदाम से 6,950 किलो उर्वरक
मीनाक्षी शर्मा (सहायक निदेशक कृषि विस्तार): जे पी खाद बीज एजेंसी से 226 लीटर कीटनाशी व 150 किलो सल्फर
सुरेंद्र मारू (सहायक निदेशक कृषि): शिवशक्ति खाद बीज भंडार से 680 किलो बीज व 2,191 किलो उर्वरक
गिरिराज चरण (कृषि अधिकारी): शिवशक्ति खाद बीज भंडार से 860 लीटर कीटनाशी
कविता गुप्ता (कृषि अधिकारी): अन्नदाता एग्रो एजेंसी से 5,560 किलो बीज, 2,372 किलो उर्वरक व 50 किलो कीटनाशी
कुल मिलाकर कीटनाशी के 16, उर्वरक के 13 और बीज के 3 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
सीज किए गए गोदाम और एफआईआर की तैयारी
बीज नियंत्रण आदेश, उर्वरक नियंत्रण आदेश और कीटनाशी अधिनियम के उल्लंघन के कारण अन्नदाता एग्रो एजेंसी, शिवशक्ति खाद बीज भंडार, जे पी खाद बीज एजेंसी और जमींदार विकास सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के भूरा कॉम्प्लेक्स स्थित गोदामों को सीज कर दिया गया है।
जिला कलेक्टर को इस कार्रवाई की सूचना दे दी गई है और बीछवाल थाना पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने हेतु प्रकरण सौंपा गया है।