Tranding
Wednesday, July 30, 2025

24JT News Desk / Udaipur /July 14, 2025

राजस्थान की सहकारी समितियों के उत्पाद अब अंतरराष्ट्रीय बाजार तक अपनी पहुंच बनाएंगे। सहकारिता को सशक्त बनाने की दिशा में यह एक ऐतिहासिक कदम है। राजस्थान राज्य कय विक्रय सहकारी संघ लि. (राजफेड) और राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लि. (NCEL) के बीच सोमवार को एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।

"राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लि. (NCEL) के साथ राजफेड का एमओयू, अब राज्य के सहकारी उत्पादों की पहुंचेगी अंतरराष्ट्रीय बाजार में गूंज" | Photo Source : DIPR
राजस्थान / राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लि. (NCEL) के साथ राजफेड का एमओयू, अब राज्य के सहकारी उत्पादों की पहुंचेगी अंतरराष्ट्रीय बाजार में गूंज

यह पहल सहकारिता राज्य मंत्री श्री गौतम कुमार दक के नेतृत्व में एवं प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार श्रीमती मंजू राजपाल के निर्देशन में ‘सहकार से समृद्धि’ कार्यक्रम के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य राज्य की सहकारी समितियों को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाना है।

राजफेड मुख्यालय में हुए इस एमओयू पर राजफेड की ओर से प्रबंध निदेशक श्री टीकम चन्द बोहरा और एनसीईएल की ओर से प्रबंध निदेशक श्री अनुपम कौशिक ने हस्ताक्षर किए। इस करार से राज्य की सहकारी समितियों से जुड़े हजारों किसान और उत्पादक सीधे लाभान्वित होंगे। उन्हें अब वैश्विक बाजारों तक अपने उत्पाद भेजने का मौका मिलेगा, जिससे उनकी आय में उल्लेखनीय वृद्धि की संभावना है।

राज्य सरकार ने राजफेड को केंद्र सरकार द्वारा गठित तीन बहु-राज्यीय सहकारी समितियों के लिए नोडल एजेंसी नामित किया है। इससे पहले राजफेड भारतीय बीज सहकारी समिति लि. और राष्ट्रीय सहकारी ऑर्गेनिक्स लि. के साथ भी एमओयू कर चुका है।

इस मौके पर राजफेड के महाप्रबंधक (मार्केटिंग एवं विकास) डॉ. अमित शर्मा, 'सहकार से समृद्धि' कार्यक्रम के कंसल्टेंट आर.एस. जोधा, एनसीडीसी प्रतिनिधि श्री सुनील छापोला सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

अब राजस्थान के सहकारी उत्पाद सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अपनी गुणवत्ता का डंका बजाएंगे।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.