Tranding
Wednesday, July 30, 2025

24JT News Desk / Udaipur /July 18, 2025

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शुक्रवार को विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के अंबाबाड़ी इलाके का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों से संवाद करते हुए क्षेत्र में स्वच्छता, कचरा निस्तारण, जलभराव और अन्य नागरिक सुविधाओं की स्थलीय समीक्षा की। उन्होंने मौके पर मौजूद जेडीए व नगर निगम अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि क्षेत्र में सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध व प्रभावी तरीके से सुनिश्चित की जाएं।

"दिया कुमारी ने विद्याधर नगर में किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश" | Photo Source : DIPR
राजस्थान / दिया कुमारी ने विद्याधर नगर में किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

दौरे के दौरान उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के साथ जेडीए सचिव निशांत जैन एवं निगम अधिकारियों की टीम मौजूद रही। उन्होंने जेडीए की जस्टिस दौलतमल भंडारी स्कीम से सटी सड़कों और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

उन्होंने अंबाबाड़ी नाले में फैली जलकुंभी और गंदगी को तुरंत हटाने, वहां स्थायी स्वच्छता व्यवस्था लागू करने, और नाले के आसपास यातायात को सुगम बनाने हेतु वैकल्पिक मार्ग विकसित करने की योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त, अंबाबाड़ी पुलिया से सब्जी मंडी तक के मार्ग में फैले मलबे और कचरे के प्रबंधन हेतु भी नगर निगम को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया।

उप मुख्यमंत्री ने जेडीए जोन उपायुक्त-2 को जस्टिस दौलतमल भंडारी स्कीम क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई करने और सड़क सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

दिया कुमारी ने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा –
"जनता की समस्याओं का समाधान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम क्षेत्र को स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधा-संपन्न बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसमें नागरिकों का सहयोग और सुझाव हमारी सबसे बड़ी ताकत है।"

वहीं, जेडीए सचिव निशांत जैन ने उप मुख्यमंत्री के निर्देशों की त्वरित पालना सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभागों को आदेश जारी किए।

सड़कों की मरम्मत को दी जा रही प्राथमिकता


जेडीए की ओर से जानकारी दी गई कि शहर की सड़कों को बेहतर बनाने के लिए पेच रिपेयर कार्य युद्धस्तर पर जारी है। सभी जोनों के अधिशासी अभियंता अपने-अपने क्षेत्रों में जीएसबी, डब्ल्यूबीएम, मिट्टी के कट्टे और कोल्ड मिक्स तकनीक के माध्यम से सड़क मरम्मत का कार्य करवा रहे हैं।

सीवर लाइन, बीसलपुर पाइपलाइन, टॉरेंट गैस लाइन और ड्रेनेज खुदाई के चलते क्षतिग्रस्त सड़कों पर भी प्राथमिकता से सुधार कार्य किए जा रहे हैं। मुख्य सड़कों के साथ-साथ वर्षा से अधिक प्रभावित अंदरूनी सड़कों को भी इस कार्य में शामिल किया गया है।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.