शिविरों में आमजन को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री देवासी ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक राहत पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में राजस्व, शिक्षा, पशुपालन, बिजली (डिस्कॉम), पीएचईडी, कृषि, ग्रामीण विकास, रसद व पंचायतीराज जैसे विभिन्न विभागों द्वारा सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि इन शिविरों के जरिए बिजली के झूलते तारों को दुरुस्त करना, लंबित नल कनेक्शन जारी करना, नामांतरण व रास्तों से जुड़े प्रकरणों का समाधान, पौध वितरण, आयुष्मान भारत कार्ड बनवाना, टीकाकरण, एनसीडी स्क्रीनिंग, मवेशियों के बीमा, व सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित कार्यों को गति दी जा रही है।
राज्यमंत्री देवासी ने ग्रामीणों से अपील की कि वे इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ लें तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। साथ ही उन्होंने मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान किया जाए और राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप राहत सुनिश्चित की जाए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनीं और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर राज्यमंत्री देवासी व जनप्रतिनिधियों ने लाभार्थियों को योजनाओं से संबंधित स्वीकृति पत्र, पट्टे व अन्य दस्तावेज वितरित किए।
कार्यक्रम के पश्चात राज्यमंत्री ओटाराम देवासी व सांसद लुम्बाराम चौधरी ने सिरोही के रामदेव मंदिर परिसर में भील समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।