Tranding
Sunday, July 6, 2025

24JT News Desk / Udaipur /June 21, 2025

जिला कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिला स्वास्थ्य समिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्य योजना के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

"मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने दिए कड़े निर्देश — जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा" | Photo Source : DIPR
राजस्थान / मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने दिए कड़े निर्देश — जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

डॉ. सोनी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बीमारियों की निगरानी के लिए आईएचआईपी पोर्टल पर नियमित एंट्री सुनिश्चित की जाए। साथ ही कोविड-19 की रोकथाम व बचाव संबंधी उपायों को भी गंभीरता से लागू करने को कहा।

स्वास्थ्य योजनाओं की व्यापक समीक्षा


बैठक में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना (एमएनडीवाई) और मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना (एमएनजेवाई) की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने दवाओं और जांच सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने पर विशेष जोर दिया।

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के अंतर्गत अधिकाधिक लाभार्थियों को जोड़ने और ई-केवाईसी व कार्ड वितरण की प्रक्रिया को गति देने के निर्देश दिए गए। साथ ही वय वंदन योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का पंजीकरण शीघ्र पूरा करने को कहा गया।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय पखवाड़े के मद्देनज़र, 24 जून से शुरू हो रही गतिविधियों के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी दिए गए।

गैर-संचारी रोग और टीकाकरण पर विशेष ध्यान


एनसीडी (गैर-संचारी रोग) कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए छूटे हुए लाभार्थियों की स्क्रीनिंग व ‘आभा आईडी’ निर्माण के निर्देश दिए गए।
वहीं, टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को समय पर और पूर्ण टीकाकरण कराने के निर्देश दिए गए।

मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा


एएनसी (प्रसव पूर्व), पीएनसी (प्रसव पश्चात) और प्रसव सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार की आवश्यकता जताई गई। लाड़ो प्रोत्साहन योजना और जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने को कहा गया।

‘मा वाउचर योजना’ की समीक्षा में इसे और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य और पीसीपीएनडीटी कार्यक्रम


राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए इसे जमीनी स्तर पर अधिक प्रभावशाली बनाने की जरूरत बताई गई।
वहीं, पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत भ्रूण लिंग जांच की रोकथाम को लेकर चल रहे अभियानों को और सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए।

बरसात पूर्व तैयारियों पर भी चर्चा


बारिश के मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य संस्थानों में सफाई व्यवस्था, सोलर सिस्टम स्थापना और आधारभूत चिकित्सा सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण पर जोर दिया गया।

टीबी मुक्त भारत अभियान और डीटीएफआई बैठक के अंतर्गत जिले के टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा की गई, जिसमें गति लाने और पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (उत्तर) मुकेश कुमार मूंड, सीएमएचओ डॉ. रवि शेखावत, डॉ. मनीष मित्तल, सहित सभी ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीएचसी/पीएचसी प्रभारी, एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.