80 आवेदन, कई समाधान मौके पर
शिविर में 80 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से घाटोली निवासी सेवालाल पुत्र रतनलाल को खसरा नंबर 97 का आवासीय पट्टा शिविर स्थल पर ही बनवाकर सौंपा गया।
सामुदायिक भवनों के लिए बड़ी घोषणाएं
घाटोली ग्राम पंचायत में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए शिक्षा मंत्री ने 20 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की।
बोरडी गांव की जनता की मांग पर वहां 10 लाख रुपए की राशि स्वीकृत कर सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की गई।
दूधियाखेड़ी गांव में 10 लाख और बख्शपुरा में 5 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण का ऐलान भी शिविर के दौरान किया गया।
सांड्याखेड़ी गांव में नाली और इंटरलॉकिंग कार्य के लिए 5 लाख रुपए की मंजूरी दी गई।
नई सड़क के लिए प्रस्ताव के निर्देश
घाटोली में नई सड़क की मांग पर मंत्री दिलावर ने तुरंत सड़क निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
पौधारोपण के बदले मिलेगा विकास
शिविर में एक नई मिसाल तब बनी जब मंत्री दिलावर ने खेड़ली गांव से आए लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि श्री महादेव मंदिर परिसर और चारागाह भूमि पर 500 पौधे लगाएं और 6 माह तक उनकी देखरेख करें, तो वहां ट्यूबवेल की व्यवस्था की जाएगी।
पौधों के एक वर्ष पूर्ण होने पर चारदीवारी और इंटरलॉकिंग के लिए 5 लाख रुपए और दिए जाएंगे।
ग्रामवासियों ने इस अनोखी पहल का हर्षपूर्वक समर्थन करते हुए पौधारोपण की जिम्मेदारी ली।