Tranding
Wednesday, July 30, 2025

24JT News Desk / Udaipur /July 8, 2025

देश में विज्ञान और नवाचार की सोच को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक और अहम कदम उठाते हुए केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को धौलपुर जिले को विज्ञान केंद्र की सौगात दी। धौलपुर जिला मुख्यालय स्थित सूचना केंद्र परिसर में बने इस विज्ञान केंद्र का उद्घाटन राष्ट्रीय प्रतिरक्षा विज्ञान संस्थान के सहयोग से किया गया।

"धौलपुर को विज्ञान केंद्र की सौगात, छात्रों की सोच को मिलेगा नया आयाम: डॉ. जितेंद्र सिंह" | Photo Source : DIPR
राजस्थान / धौलपुर को विज्ञान केंद्र की सौगात, छात्रों की सोच को मिलेगा नया आयाम: डॉ. जितेंद्र सिंह

उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री ने विज्ञान केंद्र का निरीक्षण किया और वहां उपस्थित विद्यार्थियों से संवाद कर उनके प्रोजेक्ट्स व मॉडलों की सराहना की। डॉ. सिंह ने छात्रों को विज्ञान को केवल किताबी विषय न मानकर उसे जीवन से जोड़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि यह केंद्र धौलपुर के विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करेगा और अनुभव आधारित शिक्षा को नया मंच देगा।

'एक पेड़ माँ के नाम' के तहत किया पौधारोपण


समारोह के बाद डॉ. सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पार्क में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। उन्होंने विज्ञान और प्रकृति के संतुलन की आवश्यकता पर जोर दिया।

नवाचार के युग में नया अध्याय


टाउन हॉल में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, "यह नवाचार और विज्ञान का युग है।" उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार आकांक्षी जिलों में विज्ञान केंद्र स्थापित कर रही है, जिससे दूरस्थ क्षेत्रों में भी वैज्ञानिक चेतना का प्रसार हो सके। डॉ. सिंह ने भारत की वैज्ञानिक प्रगति का उल्लेख करते हुए चंद्रयान-3 मिशन से लेकर ग्रामीण नवाचारों तक देश की भूमिका को रेखांकित किया।

विद्यार्थियों में दिखा उत्साह


विज्ञान केंद्र के शुभारंभ पर उपस्थित विद्यार्थियों ने मंत्री से संवाद करते हुए नवाचार और विज्ञान में अपनी रुचि जताई। कई छात्राओं ने राज्य के अन्य जिलों में भी ऐसे विज्ञान केंद्र खोलने की मांग रखी। उनका कहना था कि अब विज्ञान केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित नहीं रहेगा, वे प्रयोग के माध्यम से सीख सकेंगे और स्थानीय समस्याओं का समाधान खुद खोज पाएंगे।

विज्ञान से बदलेगी पहचान: जिला प्रशासन


धौलपुर के जिला प्रभारी मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि बच्चों को जब विज्ञान की जानकारी व्यावहारिक रूप में मिलती है तो वह उनके जीवन के निर्णयों में झलकने लगती है।
वहीं, जिला कलेक्टर श्री श्रीनिधि बी. टी. ने कहा कि यह विज्ञान केंद्र सिर्फ एक भवन नहीं, बल्कि धौलपुर के लिए वैज्ञानिक चेतना की उड़ान का रनवे है। अब धौलपुर की पहचान सिर्फ बीहड़ों से नहीं, बल्कि विज्ञान, नवाचार और सतत विकास के रूप में होगी।

वैज्ञानिक समुदाय की सहभागिता


इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रतिरक्षा विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. देवाशीष मोहंती, जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव डॉ. राजेश एच. गोखले और राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र नई दिल्ली के निदेशक डॉ. विजय शंकर शर्मा ने भी विज्ञान और जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों की जानकारी दी।

विशेष उपस्थिति


समारोह में धौलपुर एसपी श्री सुमित मेहरड़ा, जिला परिषद के सीईओ श्री ए. एन. सोमनाथ, पूर्व विधायकगण सुखराम कोली, गिर्राज सिंह मलिंगा, रानी सिलौटिया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री हरिराम मीणा समेत कई प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक, जनप्रतिनिधि, छात्र और नागरिक उपस्थित रहे।

Subscribe

Tranding

24 JobraaTimes

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.