Tranding
Tuesday, September 2, 2025

24JT News Desk / Udaipur /August 30, 2025

संभागायुक्त श्री संजीव सिंह ने शुक्रवार को आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्कूलों में विद्यार्थियों के नेत्र परीक्षण का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता पर किया जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें तथा आवश्यकता पड़ने पर बच्चों को चश्मा एवं आवश्यक उपचार भी उपलब्ध कराया जाए।

"स्कूलों में बच्चों के नेत्र परीक्षण का कार्य प्राथमिकता से सुनिश्चित किया जाए: संभागायुक्त संजीव सिंह" | Photo Source : MP Public Relation
मध्य प्रदेश / स्कूलों में बच्चों के नेत्र परीक्षण का कार्य प्राथमिकता से सुनिश्चित किया जाए: संभागायुक्त संजीव सिंह

बैठक में उपायुक्त (राजस्व) श्रीमती किरण गुप्ता, संयुक्त आयुक्त (विकास) श्री विनोद यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

संभागायुक्त श्री सिंह ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सभी विभाग इनका त्वरित और संतोषजनक निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने विशेष रूप से लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि वे समन्वय के साथ कार्य करते हुए 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों का शीघ्र निराकरण करें।

उन्होंने यह भी कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी कार्यालयीन कार्य ई-ऑफिस प्रणाली के तहत किए जाएं।

बैठक में श्री सिंह ने जननी सुरक्षा योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि लाभार्थियों को इन योजनाओं का लाभ समय पर मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को लेकर स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त बैठकें आयोजित करने के निर्देश भी दिए।

नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग को आवासों की जिओ टैगिंग के उपरांत परियोजना प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए संभागायुक्त ने सभी अधिकारियों को जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने की हिदायत दी।

Subscribe

Trending

24 Jobraa Times

भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बनाये रखने व लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सवंत्रता, समानता, बन्धुत्व व न्याय की निष्पक्ष पत्रकारिता l

Subscribe to Stay Connected

2025 © 24 JOBRAA - TIMES MEDIA & COMMUNICATION PVT. LTD. All Rights Reserved.