इस दौरान लाभार्थी रमेश सोमपुरा ने जानकारी दी कि वह राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत 4 हेक्टेयर भूमि पर खजूर की खेती कर रहे हैं। कृषि विभाग के अनुसार, उन्हें प्रति पौधा ₹3000 की दर से कुल ₹11,54,400 का अनुदान तथा राष्ट्रीय सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत ड्रिप सिंचाई के लिए ₹1,38,113 की सहायता दी गई है।
मंत्री वर्मा ने खजूर की खेती को लाभकारी बताते हुए अधिक किसानों को इससे जुड़ने के लिए प्रेरित किया। मौके पर चार किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किए गए।
इसके पश्चात केंद्रीय मंत्री ने झाडोली ग्राम में स्थित राजीविका के सीएमटीसी प्रशिक्षण केंद्र का दौरा किया, जहां स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार हस्तनिर्मित उत्पादों का अवलोकन किया। उन्होंने उत्पादों की ब्रांडिंग और पैकेजिंग की प्रक्रिया की जानकारी ली।
राजीविका जिला परियोजना प्रबंधक अम्बिका राणावत ने मंत्री को महिलाओं के लिए संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी। मंत्री वर्मा ने ग्रामीण महिलाओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें अधिक संख्या में स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर कौशल विकास के माध्यम से आर्थिक रूप से सशक्त बनाना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के संदेश स्वरूप एक पौधा "मां के नाम" रोपित किया।
निरीक्षण कार्यक्रम में सांसद श्री लुंबाराम चौधरी, विधायक श्री समाराम गरासिया, जिला प्रमुख श्री अर्जुनराम पुरोहित, जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी, सीईओ श्री प्रकाश चंद्र अग्रवाल सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।
पुस्तकालय का निरीक्षण और समीक्षा बैठक
इससे पहले सोमवार को मंत्री वर्मा ने मुदरला ग्राम में टीएडी व नगर सुधार न्यास आबू के संयुक्त तत्वावधान में निर्मित वातानुकूलित लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया। यह लाइब्रेरी जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों को विशेष रूप से लाभान्वित कर रही है।
मंगलवार को सिरोही जिला मुख्यालय पर उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मंत्री ने जल जीवन मिशन, आंगनवाड़ियों और विद्यालयों में शौचालयों की स्थिति, तथा कौशल विकास कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग निर्धारित लक्ष्यों को गंभीरता से पूरा करें और योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर पात्र लाभार्थियों तक पहुंच सुनिश्चित करें।
उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत सड़क क्षति की मरम्मत और निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
इस समीक्षा बैठक में सांसद श्री लुंबाराम चौधरी, जिला प्रमुख श्री अर्जुनराम पुरोहित, डीसीएफ मृदुला सिंह, एडीएम डॉ. दिनेश राय सापेला, आबूरोड एसडीएम श्री शंकर लाल मीणा, पुलिस सीओ श्री मुकेश चौधरी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।