24JT News Desk
/
Udaipur
/July 12, 2025
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा आयोजित सोलहवें रोजगार मेले का आज देशभर में सीधा प्रसारण किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने देशभर के 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इनमें राजस्थान के 742 युवा भी शामिल हैं, जिन्हें केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्त किया गया है।
"प्रधानमंत्री ने युवाओं को दिए 51 हज़ार से अधिक नियुक्ति पत्र, चयन प्रक्रिया को बताया पारदर्शी — केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल" | Photo Source : DIPR
राजस्थान
/
प्रधानमंत्री ने युवाओं को दिए 51 हज़ार से अधिक नियुक्ति पत्र, चयन प्रक्रिया को बताया पारदर्शी — केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल
बीकानेर के रेलवे अधिकारी क्लब में इस मेले के सीधा प्रसारण कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में प्रतियोगी परीक्षाओं की चयन प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बना दिया गया है। इससे योग्य युवाओं को समान अवसर मिल रहे हैं और सरकारी भर्तियों में विश्वास बढ़ा है।
श्री मेघवाल ने नियुक्त हुए युवाओं से आह्वान किया कि वे एक जिम्मेदार लोक सेवक के रूप में अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करें। उन्होंने कहा, "यह युवाओं के करियर का एक अहम मोड़ है। उन्हें इस जिम्मेदारी को समझते हुए प्रधानमंत्री के वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प में योगदान देना चाहिए।"
केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि सरकारी सेवा में समय-समय पर ऐसे मौके आते हैं जब विवेकपूर्ण निर्णय लेना आवश्यक हो जाता है। प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि आज देशभर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी है और रेलवे स्टेशनों सहित कई सार्वजनिक स्थानों का कायाकल्प हुआ है, जो प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच का परिणाम है।
कार्यक्रम में युवाओं में दिखा उत्साह, और पूरे देश में रोजगार मेले को लेकर सकारात्मक माहौल बना।